ब्लॉक में फंस रहीं लंबी दूरी की कई ट्रेनें
दो से तीन घंटा देरी से चल रहीं
रायपुर
Published: February 23, 2022 01:01:15 am
रायपुर. रेलवे की तीसरी और चौथी लाइन की कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलाकिंग का काम हो जाने पर हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनें फुल स्पीड में दौड़ेंगी। रेलवे प्रशासन इस समय में मुख्य रूप से बिलासपुर से खरसिया, रायगढ़ चौथी लाइन पर ब्लाक लिया हुआ है। इस वजह से अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों के कैंसिलेशन और मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों को रोक कर चलाने से गाडिय़ां दो से तीन घंटा देरी से रायपुर स्टेशन आ रही हैं।
रेल अफसरों के अनुसार चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम 18 से 22 फरवरी तक लगातार चला है। जिससे अधिकांश हुआ है। अब 13 फरवरी से 26 फरवरी तक रेल पटरी का नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना है। इन दोनों ब्लाक से सबसे अधिक गोंदिया से झारसुगुड़ा पैसेंजर के यात्री दोनों तरफ से प्रभावित हुए हैं। क्योंकि इस ट्रेन को पूरी तरह से 26 फरवरी तक लगातार कैंसिल किया गया है। वहीं राजेंद्रनगर से दुर्ग आने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को रायगढ़ से बिलासपुर तक पैसेंजर बनाकर चलाया जा रहा है।
आज सांतरागाछी, कल पुरी से हमसफर एक्सप्रेस रहेगी रद्द
23 फरवरी को सांतरागाछी से नांदेड़, पुरी से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी और 24 फरवरी को सांतरागाछी भोपाल के लिए नहीं चलेगी। 25 फरवरी से बिलासपुर पटना और 27 फरवरी को पटना तरफ से ये ट्रेन रद्द रहेगी।
सिकंदराबाद-दरभंगा : बिलासपुर ब्लाक के कारण सिकंदराबाद से दरभंगा जाने वाली ट्रेन 22 फरवरी को डेढ़ घंटा देरी से चलाई गई। इस वजह से यह एक्सप्रेस ट्रेन दो से तीन घंटा देरी से रायपुर स्टेशन दोपहर डेढ़ बजे के आसपास आएगी और बिलासपुर होते हुए दरभंगा जाएगी। हावड़ा से सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस दो घंटा देरी से चलेगी।

ब्लॉक में फंस रहीं लंबी दूरी की कई ट्रेनें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
