scriptविभाग के भेजे संपत्ति कर नोटिस में निकल रही गलती, वार्ड पार्षद भी दर्ज करा रहे शिकायत | Many mistake by department in GST Survey in chhattisgarh | Patrika News

विभाग के भेजे संपत्ति कर नोटिस में निकल रही गलती, वार्ड पार्षद भी दर्ज करा रहे शिकायत

locationरायपुरPublished: Jul 17, 2018 09:36:49 am

Submitted by:

Deepak Sahu

जीआइएस सर्वे के बाद दो हजार से 10 हजार रुपए संपत्तिकर का डिमांड नोट वार्ड पार्षद भी खुद दर्ज करा रहे आपत्ति

property tax

विभाग के भेजे संपत्ति कर नोटिस में निकल रही गलती, वार्ड पार्षद भी दर्ज करा रहे शिकायत

संतराम साहू@रायपुर . ऑनलाइन सम्पत्ति कर घर बैठे चुकाने के नाम पर नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा 2018-19 के लिए बढ़े हुए सम्पत्तिकर का डिमांड नोट घर-घर जाकर छोड़ रहे है। इस पर्ची को देख लोग चकित हो रहे हैं।

पर्ची में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 का संपत्तिकर 100 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ी हुई है। यही नहीं, एक मंजिला मकान के सम्पत्तिकर की गणना तीन मंजिल के हिसाब से की गई है।

किसी का सम्पत्तिकर पांच हजार रुपए तो किसी को 10 हजार रुपए तक बढ़ा हुआ है। यानी जो लोग दो हजार रुपए सम्पत्तिकर जमा करते थे, उनसे अब 7 हजार रुपए और जो लोग 9 हजार रुपए सम्पत्तिकर जमा करते थे, उनके यहां 18 हजार रुपए की पर्ची छोड़ी गई है। इस तरह की शिकायतें सभी वार्डों से आ रही है।

नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने बताया कि जीआइएस सर्वे में जो भी गड़बड़ी हुई है, उसे दुरुस्त कराने के लिए भवन स्वामियों को मार्च 2019 तक का समय दिया गया है। लोगों को जोन कार्यालय में मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री पेपर लेकर जाना होगा, तत्काल दुरुस्त हो जाएगा। इसके बाद ही लोग सम्पत्तिकर भरें ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो