रायपुर

कोरोना के कहर से सहमे रेल यात्री, धडाधड़ हो रहा है ट्रेन और टिकट कैंसल

बुधवार को रेलवे के मुख्य टिकट आरक्षण केंद्र से मुंबई और कोलकाता जैसे शहर के टिकट कैंसिल कराने कई यात्री पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि जो ट्रेनें कैंसिल की जा रही हें, उन ट्रेनों के यात्री रिफंड लेने के लिए आ रहे हैं।

रायपुरMar 18, 2020 / 08:11 pm

Karunakant Chaubey

कोरोना के कहर से सहमे रेल यात्री, धडाधड़ हो रहा है ट्रेन और टिकट कैंसल

रायपुर. कोरोना वायरस को देखते हुए रेल यात्री भी सफर करने में जहां सहम रहे हैं, वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए गाडि़यां लगातार कैंसिल कर रहा है। बुधवार को रेलवे के मुख्य टिकट आरक्षण केंद्र से मुंबई और कोलकाता जैसे शहर के टिकट कैंसिल कराने कई यात्री पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि जो ट्रेनें कैंसिल की जा रही हें, उन ट्रेनों के यात्री रिफंड लेने के लिए आ रहे हैं।

कोरोना: अगर इस ठप्पे के साथ कोई बाहर घूमता दिखे तो उसे घर जाने को कहें, प्रशासन को भी तत्काल दें इसकी सुचना

मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में भी यात्रियों की संख्या में कमी आई है। पुरी जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के बीच चलने वाली ट्रेनें अगले सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई हें। मुख्य पर्यवेक्षक के अनुसार इस समय २०० से ३०० टिकट कैंसिल किए जा रहे हैं। जिसमें नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

हमसफर और दुरंतो भी रद्द होगी

– गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 24 एवं 31 मार्च को रद््द कर दी गई।
-पुरी से चलने वाली गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 25 मार्च और 1 अप्रैल को नहीं चलेगी।

– गाडी संख्या 22886 टाटा-कुर्ला हमसफर एक्सप्रेस 19, 22, 26 एवं 29 मार्च को रद्द रहेगी।
– कुर्ला से चलने वाली यह ट्रेन 21, 24, 28 एवं 31 मार्च को नहीं चलेगी।

-गाडी संख्या 12262 हावडा-मुम्बई दूरंतो एक्सप्रेस 24 एवं 31 मार्च को रद्द रहेगी।
– मुम्बई से चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च और 1 अप्रैल को नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें: कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस वाले ने कर लिया था अकाउंट हैक, महिला आरक्षक को भेजता था अश्लील फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.