scriptएक साथ दो ब्लॉक में फंसेंगी कई ट्रेनें, इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित | Many train cancel due to double block by Railway in Chhattisgarh | Patrika News

एक साथ दो ब्लॉक में फंसेंगी कई ट्रेनें, इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

locationरायपुरPublished: Nov 07, 2019 10:04:54 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

8 और 9 नवंबर को छत्तीसगढ़, समता और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें इतवारी से मार्ग बदलकर चलेंगी।

एक साथ दो ब्लॉक में फंसेंगी कई ट्रेनें, इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

एक साथ दो ब्लॉक में फंसेंगी कई ट्रेनें, इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

रायपुर. हावड़ा-मुंबई रेललाइन पर एक सप्ताह तक यातायात काफी बाधित रहेगा। स्थिति ऐसी बन गई है कि एक तरफ के ब्लॉक से ट्रेनें पटरी पर लौटीं नहीं कि दूसरी तरफ के ब्लॉक में फंस जाएगी। इस दौरान इतवारी से बिलासपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतें होंगी। क्योंकि दोनों तरफ की लोकल ट्रेनें ही सबसे अधिक रद्द कर दी गई हैं। 8 और 9 नवंबर को छत्तीसगढ़, समता और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें इतवारी से मार्ग बदलकर चलेंगी। क्योंकि इस सेक्शन में 11 घंटे का ब्लॉक लिया गया है। जबकि बिलासपुर सेक्शन में अंडरब्रिज के लिए 10 नवंबर से परिचालन प्रभावित होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो