scriptमुंबई रूट की ओर जाने वाली ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले जरूर पढ़े | Many train cancel of Mumbai Root | Patrika News

मुंबई रूट की ओर जाने वाली ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले जरूर पढ़े

locationरायपुरPublished: Sep 02, 2017 09:11:00 pm

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित प्रभावित गाडिय़ों की जानकारी इस प्रकार है। ट्रेन में सफर से पहले एक बार पूरी खबर जरूर पढ़ें..

Train
रायपुर. मुम्बई में रेल लाइनों पर पानी के जमाव होने और मध्य रेलवे में नागपुर-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेल परिचालन 30 एवं 31 अगस्त, 2017 को प्रभावित हुई थी। अभी तक स्थिति में सुधान नहीं हुआ है। जिसके चलते कुछ और ट्रेनें प्रभावित हुई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित प्रभावित गाडिय़ों की जानकारी इस प्रकार है। इसलिए ट्रेन में सफर से पहले एक बार पूरी खबर जरूर पढ़ें..
रदद होने वाली गाडियां
– 30 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस रदद की गई है।
– 31 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रदद की गई है।

पर्याप्त रैक के अभाव में 31 अगस्त को हावडा से छूटने वाली 12102 हावडा-कुर्ला सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रदद की गई है।
– 31 अगस्तको टाटा से छूटने वाली 22886 टाटा-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रदद की गई है।
पर्याप्त रैक के अभाव में 30 अगस्त को अमृतसर से छूटने वाली 18508 अमृतसर -विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस को अमृतसर से रदद की गई।
– 02 सितम्बर को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रदद रहेगी। अगले दिन बिलासपुर से नहीं गुजरेगी।

– 04 सितम्बर को कामाख्या से छूटने वाली 82506 कामाख्या-पूणे एक्सप्रेस रदद रहेगी।
– 31 अगस्त को पूणे से छूटने वाली 82505 पूणे-कामाख्या एक्सप्रेस रदद रहेगी ।
निर्धारित छूटने वाली गाडियां
– 30 अगस्त को कुर्ला से 00.15 बजे छूटने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 30 अगस्त को कुर्ला से 07.55 बजे रवाना की गई।
– 12261 मुम्बई-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को 05.00 बजे रवाना की गई।
– 12151 कुर्ला-हावडा एक्सप्रेस को कुर्ला से 30 अगस्त को 20.35 बजे के स्थान पर 31 अगस्त को 01.00 बजे रवाना की गई।
– 12261 मुम्बई-हावडा दुरंतो एक्सप्रसे 31 अगस्त को मुम्बई से 20.15 बजे रवाना की गई।
– 12859 मुम्बई-हावडा गीतांजली एक्सप्रेस 31 अगस्त को मुम्बई से 11.10 बजे रवाना की गई।
– 12106 गोंदिया-मुम्बई विदर्भ एक्सप्रेस 31 अगस्त को 14.50 बजे के स्थान पर 17.20 बजे रवाना किया गया।
– पर्याप्त रैक के अभाव में 01291 जबलपुर-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त को 20.10 बजे के स्थान पर 31 अगस्त को सुबह 06.10 बजे रवाना की गई।

बीच में ही समाप्त होने वाली गाडिय़ां
– 29 अगस्त को सिकंदराबाद से रवाना हुई 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को बरौनी में ही रदद कर दी गई।
– 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन को 01 सितम्बर को दरभंगा के स्थान पर बरौनी से ही रवाना की जाएगी ।

परिवर्तित मार्ग से होकर
– 29 अगस्त, 2017 को हावडा से छूटने वाली 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग जलगांव-वसाई रोड होते हुए गंतव्य ओर चलाई जा रही है।
– 31 अगस्त, 2017 को मुम्बई से छूटने12809 मुम्बई-हावडा मेल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वसाई रोड-जलगांव होते हुये गंतव्य ओर चलाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो