scriptअलर्ट: आज से कई ट्रेनें चलेंगी देरी से, यहां देखिए पूरी लिस्ट | Many train cancel will stay because of improve to rail line | Patrika News

अलर्ट: आज से कई ट्रेनें चलेंगी देरी से, यहां देखिए पूरी लिस्ट

locationरायपुरPublished: Sep 07, 2018 09:56:58 pm

अलर्ट: आज से कई ट्रेनें चलेंगी देरी से, यहां देखिए पूरी लिस्ट

95 thousands rupee theft in train

itarsi, kushinagar express, janretor yaan, bearing box

रायपुर. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीगण सावधान हो जाए। अगर आप ट्रेन में सफर कर कहीं जाने का प्लान बना चुके हैं तो इसके लिए आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल लाइन सुधारने का काम शुरू करने वाली है। इसके चलते आज से ही कई ट्रेनों को स्टेशन में ही रोक दिया गया है। पढि़ए पूरी खबर..
Raipur Railway Station

शनिवार को आधा दर्जन ट्रेन चलेंगी देरी से


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कलमना-गोंदिया-दुर्ग एवं दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर रेल खंडों के बीच रेल लाइन सुधारने के लिए मशीन उतरेगी। रेल पटरी का रखरखाव कार्य 8 सितंबर को रात 8 बजे शुरू होकर 9 सितंबर को सुबह 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान शनिवार को आधा दर्जन गाडिय़ां चार से पांच घंटे तक देरी से चलेंगी। जबकि, रविवार को नागपुर पहुंचने वाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट नागपुर एवं दुर्ग के बीच नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
Read Also: जिस लड़की को नहीं थी दुनिया की समझ, उसी का फायदा उठाकर घर में घुस आए 2 दरिंदे और करने लगे….

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित


– इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
– नागपुर पहुंचने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस लगभग 3.30 घंटे देरी से पहुंचेगी।
-नागपुर पहुंचने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस लगभग 3.30 घंटा देरी से पहुंचेगी।
-इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।

– गोंदिया से छूटने वाली 68712 गोंदिया-डोंगरगढ मेमू को 4.30 घंटा देरी से रवाना होगी।
Read Also: डॉक्टरों ने कहा- ठीक हो जाएगी आपकी लाडली, बिगड़ी हालत तो खड़े कर दिए हाथ, फिर थम गई सांस

कल रायपुर से विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द


रायपुर स्टेशन में विशाखापट्टनम रेल लाइन पर वाल्टेयर डिवीजन के कोटावाल्सा-मालीविदू स्टेशनों पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं दोहरीकरण कार्य के कारण 9 सितंबर को रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द कर दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो