scriptमेंटेनेंस काम के कारण 1 महीने तक हर गुरुवार व रविवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें | Many Trains cancel due to maintenance in Chhattisgarh | Patrika News

मेंटेनेंस काम के कारण 1 महीने तक हर गुरुवार व रविवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

locationरायपुरPublished: May 25, 2019 10:20:02 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे मेंटेनेंस काम के कारण छत्तीसगढ़ से चलने वाले कई ट्रेनें 1 महीने तक रद्द (Train Cancel) होने वाली है। रेलवे प्रशासन 26 मई से 30 जून के बीच हर गुरुवार और रविवार को जिन गाडिय़ों को रद्द (Train Cancel) करने जा रहा है, उनमें सबसे अधिक पेजेंसर ट्रेनें हैं।

Train

मेंटेनेंस काम के कारण 1 महीने तक हर गुरुवार व रविवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

रायपुर. रेलवे अपनी मेन लाइन पर आधुनिकीकरण और संरक्षा कार्य तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया है। दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करने के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में शनिवार से अमला उतारेगा। इसके साथ ही 30 जून तक हर गुरुवार और रविवार को रायपुर जंक्शन (Raipur Junction) से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द (Train Cancel) करने का ऐलान कर दिया है।
रेलवे प्रशासन 26 मई से 30 जून के बीच हर गुरुवार और रविवार को जिन गाडिय़ों को रद्द करने जा रहा है, उनमें सबसे अधिक पेजेंसर ट्रेनें (Passanger Train) हैं। गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-इतवारी, गाड़ी संख्या 58206 इतवारी-रायपुर, गाड़ी संख्या 68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु, गाड़ी संख्या 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमु, गाड़ी संख्या 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु, गाड़ी संख्या 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमु, गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया-रायपुर मेमु, गाड़ी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु, गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमु रद्द रहेगी।

दो से नौ घंटे तक ट्रेनें लेट, लू के थपेड़ों से यात्री परेशान
भीषण गर्मी (Summer in Chhattisgarh) में लू के थपेड़ों की मार सहते हुए हजारों यात्री हर दिन उन ट्रेनों (Train Cancel) से हलाकान है, जो गाडिय़ों एक-दो नहीं, बल्कि दो से नौ घंटे देरी से चल रही हैं। शुक्रवार (Friday) को हावड़ा से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) निर्धारित समय से नौ घंटे देरी से चली। ऐसे में बच्चों और परिवार के साथ स्लीपर और जनरल कोच में पसीना-पसीना होना पड़ा। रायपुर परिचालन विभाग के अनुसार दानापुर एक्सप्रेस 2 घंटे, सारनाथ छपरा एक्सप्रेस 6 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस 9 घंटे और बरौनी एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रायपुर जंक्शन पहुंची।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो