scriptअगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं बाहर जाने का प्लान तो पढ़ें खबर, 31 मई तक ये गाड़ियां रहेंगी रद्द | Many trains cancel till 31 may in Chhattisgarh | Patrika News

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं बाहर जाने का प्लान तो पढ़ें खबर, 31 मई तक ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

locationरायपुरPublished: May 01, 2019 08:46:35 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

मई में दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में रेल लाइनों पर आधुनिकीकरण मेंटेनेंस कार्य कराया जाना है।

Train

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैंं बाहर जाने का प्लान तो पढ़ें खबर, 31 मई तक ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

रायपुर. रेलवे का मई महीना सबसे अधिक यात्री पीक सीजन होगा, क्योंकि इस महीने सबसे अधिक शादियां और स्कूल-कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने से लोग सपरिवार सफर करने की तैयारी कर रखे हैं। यहां तक महीना-दो महीना पहले से रिजर्वेशन हो चुका है। ऐसे समय में रेलवे प्रशासन तीन रेल मंडल की लाइन पर आधुनिकीकरण कार्य की तिथि के साथ कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मई में दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में रेल लाइनों पर आधुनिकीकरण मेंटेनेंस कार्य कराया जाना है।

आज से 31 मई तक ये ट्रेनें रद्द
– प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं झारसुगुडा से छुटने वाली 58118/58117 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर, बिलासपुर- झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी।
– प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुडा के मध्य रद्द रहेगी।
– प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा में समाप्त होगी तथा झारसुगुडा से 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर एक घंटे देरी से टाटानगर के लिए रवाना की जाएगी। गाडी संख्या 58111 झारसुगुडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
– प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर एवं बिलासपुर से छुटने वाली 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।

18 से 29 मई तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
18 से 29 मई तक विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 से 31 मई तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 से 31 मई तक छिंदवाड़ा से चलने वाली 14623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराई रोहिला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 से 30 मई तक दिल्ली सराई रोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराई रोहिला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 10 दिन रद्द
दपूम रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे में 10 मई तक संरक्षा कार्य चलेगा। इस से 30 अप्रैल को टाटानगर एवं बिलासपुर के बीच टाटानगर पैसेंजर रद्द रही।
1 से 10 मई तक टिटलागढ एवं रायपुर से चलने वाली 58217/58218 टिटलागढ-रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो