scriptMany trains stopped at Urkura from Raipur station | उरकुरा में रोककर रायपुर स्टेशन से चली कई ट्रेनें, आज-कल ज्यादा दिक्कत नहीं | Patrika News

उरकुरा में रोककर रायपुर स्टेशन से चली कई ट्रेनें, आज-कल ज्यादा दिक्कत नहीं

locationरायपुरPublished: May 05, 2023 11:21:47 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

रायपुर स्टेशन में ब्लॉक : 8 और 9 मई को चलने वाली ट्रेनें सबसे अधिक डायवर्ट

उरकुरा में रोककर रायपुर स्टेशन से चली कई ट्रेनें, आज-कल ज्यादा दिक्कत नहीं
उरकुरा में रोककर रायपुर स्टेशन से चली कई ट्रेनें, आज-कल ज्यादा दिक्कत नहीं
रायपुर. स्टेशन के यार्ड को ऑटोमैटिक करने और वाल्टेयर लाइन की दूसरी पटरी को जोडऩे का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को दुर्ग और बिलासपुर तरफ से आने वाली ट्रेनों को काफी देर तक रोककर रायपुर स्टेशन से ट्रेनें बारी-बारी से चलाई गईं। इस दौरान उरकुरा स्टेशन में दो से तीन ट्रेनें खड़ी रहीं। शनिवार और रविवार को सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की आवाजाही पहले जैसा ही रायपुर स्टेशन से होगी।
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर तरफ की लोकल ट्रेनें रद्द रहीं। इसलिए एक्सप्रेस में यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी। केवल इतवारी से चलने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को सरोना से उरकुरा मालगाड़ी रेल लाइन से होकर चलाया गया। ब्लाक 10 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान रायपुर स्टेशन के गुढिय़ारी तरफ के 7 नंबर प्लेटफार्म की पटरी और प्लेटफार्म 6 नंबर की पटरी को सीधा करने का काम जारी रहेगा। पिछले दोनों दिनों से रेलवे गैंग स्टेशन से लेकर वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी पटरी को दुरुस्त करने का काम कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.