script

उरकुरा में रोककर रायपुर स्टेशन से चली कई ट्रेनें, आज-कल ज्यादा दिक्कत नहीं

locationरायपुरPublished: May 05, 2023 11:21:47 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

रायपुर स्टेशन में ब्लॉक : 8 और 9 मई को चलने वाली ट्रेनें सबसे अधिक डायवर्ट

उरकुरा में रोककर रायपुर स्टेशन से चली कई ट्रेनें, आज-कल ज्यादा दिक्कत नहीं

उरकुरा में रोककर रायपुर स्टेशन से चली कई ट्रेनें, आज-कल ज्यादा दिक्कत नहीं

रायपुर. स्टेशन के यार्ड को ऑटोमैटिक करने और वाल्टेयर लाइन की दूसरी पटरी को जोडऩे का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को दुर्ग और बिलासपुर तरफ से आने वाली ट्रेनों को काफी देर तक रोककर रायपुर स्टेशन से ट्रेनें बारी-बारी से चलाई गईं। इस दौरान उरकुरा स्टेशन में दो से तीन ट्रेनें खड़ी रहीं। शनिवार और रविवार को सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की आवाजाही पहले जैसा ही रायपुर स्टेशन से होगी।
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर तरफ की लोकल ट्रेनें रद्द रहीं। इसलिए एक्सप्रेस में यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी। केवल इतवारी से चलने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को सरोना से उरकुरा मालगाड़ी रेल लाइन से होकर चलाया गया। ब्लाक 10 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान रायपुर स्टेशन के गुढिय़ारी तरफ के 7 नंबर प्लेटफार्म की पटरी और प्लेटफार्म 6 नंबर की पटरी को सीधा करने का काम जारी रहेगा। पिछले दोनों दिनों से रेलवे गैंग स्टेशन से लेकर वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी पटरी को दुरुस्त करने का काम कर रही है।

उरकुरा में 5 और सरोना में जवानों की तैनाती
रायपुर स्टेशन में ब्लाक के कारण अलग-अलग तारीख में ट्रेनें उरकुरा से सरोना मालागाड़ी बायपास होकर चलाई जा रही है। इसलिए यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने उरकुरा में 5 और सरोना स्टेशन में 2-2 जवानों को तैनात किया है।

बरौनी एक्सप्रेस बालघाट होकर चल रही
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बालाघाट-जबलपुर होकर चल रही है। यह ट्रेन 9 मई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर और 8 मई को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी -जबलपुर -नैनपुर होकर चलेगी।दुर्ग-कानपुर और छपरा-दुर्ग सारनाथ भी डायवर्ट

– 9 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया -जबलपुर -कटनी होकर रवाना होगी। रायपुर तरफ के यात्रियों को इस ट्रेन को पकडऩे के लिए दुर्ग स्टेशन जाना होगा। इसी तरह 9 मई को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी -जबलपुर -गोंदिया होकर केवल दुर्ग स्टेशन तक चलेगी।

9 मई को सुबह से कई ट्रेनें रायपुर स्टेशन में नहीं आएंगी

8 मई को चलकर 9 मई को सुबह से देर रात तक आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें रायपुर स्टेशन में नहीं आएंगी। बल्कि उरकुरा-सरोना मालगाड़ी रेललाइन से होकर चलेंगी। इसके लिए रेलवे ने रायपुर और उरकुरा में बसें लगाया है।
– 8 मई को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।
-8 मई को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।
– 8 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ।

– 8 मई को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ।
– 8 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
-8 मई को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
-8 मई को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस।

-8 मई को चेन्नई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12852 चेन्नई -बिलासपुर एक्सप्रेस ।
– 8 मई को निकाामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12410 निकाामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस ।
– 8 मई को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ।
– 8 मई को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे -हावड़ा एक्सप्रेस ।

– 8 मई को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई -हावड़ा मेल एक्सप्रेस।
– 8 मई को कोचुवेलि से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस ।
– 8 मई को चेन्नई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12852 चेन्नई -बिलासपुर एक्सप्रेस ।
– 8 मई को निकाामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12410 निकाामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस।

– 8 मई को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ।
– 8 मई, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे -हावड़ा एक्सप्रेस ।
-8 मई को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई -हावड़ा मेल एक्सप्रेस।
-8 मई को कोचुवेलि से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस ।

ट्रेंडिंग वीडियो