पुलिस के पास पहुंचा माओवादी, बोला- साथी मुझे जनअदालत लगाकर मारना चाहते थे
- माओवादियों की कंपनी नंबर 7 का सदस्य था सन्नू

raipur/ जगदलपुर. माओवादियों की कंपनी नंबर 7 का सदस्य सन्नू संगठन छोडकऱ मुख्यधारा में शामिल होना चाहता था। लेकिन इससे पहले ही माओवादियों को इसकी भनक लग गई। यही वजह रही कि माओवादियों ने सन्नू को पहले तो जमकर पीटा फिर जन अदालत लगाकर उसकी हत्या करना चाहते थे। लेकिन सन्नू माओवादी चंगुल से भाग निकला और सीधे बीजापुर पुलिस के पास पहुंचकर आपबीती बताई। सन्नू ने बताया कि वह माओवादियों के लिए लंबे समय से काम कर रहा था।
लेकिन संगठन में शुरू से ही स्थानीय लोगों का शोषण होता है। इसका जब उसे एहसास हुआ तो वह मुख्यधारा में शामिल होने का प्लान बना रहा था। लेकिन इस बीच माओवादी संगठन को इसकी भनक लग गई। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया और दो दिनों तक पूछताछ के नाम पर पिटाई की गई। इस बीच उसे पता चला कि जनअदालत लगाकर उसकी हत्या करना चाह रहे हैं, तब उसने हिम्मत जुटाई और वहां से भाग निकला। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे देखकर सबसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक सन्नू बीजापुर जिले में हुई घटना का आरोपी है और उसके खिलाफ कई थानों में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज है। बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि जो भी पीडि़त हमारे पास आएगा उसे पूरी तरह सुरक्षा दी जाएगी। माओवादी विचारधारा से लोगों का मोहभंग हो रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज