scriptछत्तीसगढ़ उपचुनाव : मरवाही में कब और कैसे होगा चुनाव, जानिए 10 पॉइंट में पूरी जानकारी | Marwahi bypoll: Voting will be held on 3 and 10 November 2020 | Patrika News

छत्तीसगढ़ उपचुनाव : मरवाही में कब और कैसे होगा चुनाव, जानिए 10 पॉइंट में पूरी जानकारी

locationरायपुरPublished: Oct 01, 2020 04:40:12 pm

Submitted by:

CG Desk

– Marwahi bypoll: मरवाही विधानसभा (marwahi election) चुनाव 2018 में 237 मतदान केंद्र थे, उपचुनाव में 49 मतदान केंद्रों की वृद्धि हुई है, नामांकन 16 अक्टूबर तक, 126 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में है।

marwahi_chunav.jpg
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में उपचुनाव (Marwahi bypoll) होने को है। मरवाही उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा हो सकेगा। बता दें छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) मरवाही से विधायक थे। स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है।
– नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और पत्रों की जांच 17 को एवं नाम वापसी 19 अक्टूबर तक लिए जा सकेंगे।

– इस विधानसभा (Marwahi Upchunav) क्षेत्र में 286 मतदान केंद् है जिसमें से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में है।
– गौरेला पेंड्रा मरवाही (gorela-pendra-marwahi) जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव (Marwahi bypoll) की तारीख घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियों और तेज हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम अब चौबीस घंटे कार्य करने लगा है। तीनों शिफ्ट में अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

– चुनाव कार्यक्रम

– विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव अधिसूचना का प्रकाशन- 9 अक्टूबर, इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू

– नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर

– नामांकन पत्रों की जांच – 17 अक्टूबर
– नाम वापसी की अंतिम तिथि – 19 अक्टूबर

– मतदान की तिथि – 3 नवंबर और 10 नवंबर

– मरवाही विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 237 मूल मतदान केंद्र है। 49 सहायक मतदान केंद्र है। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम चुनाव 20218 में इस विधानसभा क्षेत्र में 237 मतदान केंद्र थे।
– मरवाही विधानसभा (Marwahi bypoll) क्षेत्र में चुनाव आयोग ने 126 मतदान केंद्रों (polling booth) को संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हाकित किया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में एक भी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो