माता को नारियल, चुनरी अर्पण करने के साथ ही श्रद्धालु मन्नते पूरी करने की कामना के लिए मंदिरपरिसर में वट और पीपल पेड़ में नारियल और सिक्के बांधने की रस्में पूरी कर रहे हैं। पंचमी व्रत रखकर घरों से लेकर मंदिरों में पहुंचने का मौका नहीं गंवाना चाहते। क्योंकि दो साल तक कोरोना महामारी का सामना सबको करना पड़ा है।
भारत रक्षा मंच ने किया 108 कन्याओं का पूजन
भारत रक्षा मंच ने पंचमी तिथि पर विजयनगर के शिव मंदिर में 108 कन्याओं का पूजन, भोजन करवाकर चुन्नी ओड़ाया और ङ्क्षसगार की सामग्री भेंट आशीर्वाद लिया। इस दौरान देवी स्वरूपा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी ने बताया कि शिव मंदिर में कन्या पूजन और आरती से कन्याओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। संयोजक समाजसेवी अन्नू टंडन थी।
भारत रक्षा मंच ने किया 108 कन्याओं का पूजन
भारत रक्षा मंच ने पंचमी तिथि पर विजयनगर के शिव मंदिर में 108 कन्याओं का पूजन, भोजन करवाकर चुन्नी ओड़ाया और ङ्क्षसगार की सामग्री भेंट आशीर्वाद लिया। इस दौरान देवी स्वरूपा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी ने बताया कि शिव मंदिर में कन्या पूजन और आरती से कन्याओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। संयोजक समाजसेवी अन्नू टंडन थी।