दिवाली पर हर घर जगमगाए, सबके चेहरों पर खुशी हो इसलिए... बढ़ाए मदद के हाथ
रायपुरPublished: Oct 16, 2022 06:23:04 pm
अनुकरणीय : पत्रिका की मुहिम पर जरूरतमंदों की मदद करने आगे आए समाज


दिवाली पर हर घर जगमगाए, सबके चेहरों पर खुशी हो इसलिए... बढ़ाए मदद के हाथ
रायपुर. कोरोनाकाल की विदाई के बाद लोग इस बार दीपावली को लेकर काफी उत्साहित हैं। बाजारों में रौनक नजर आ रही है। खरीदारी भी बढ़ी है। दूसरी ओर एक तबका ऐसा भी है, जो चाहकर भी त्योहार नहीं मना सकता। आर्थिक स्थिति से जूझ रहे ऐसे ही परिवारों की सहायता के लिए पत्रिका ने मुहिम शुरू की है... आओ मनाएं बेहतर दीपावली। इसके तहत शहर के कई समाज और संगठनों ने जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं। विभिन्न समाजों और संगठनों ने तय किया है कि वे आज यानी 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर दीपावली तक दीये बांटेंगे ताकि हर घर रोशन हो। चेहरों पर खुशी लाने के लिए पटाखे, कपड़े, मिठाइयां और नमकीन भी बांटेंगे। पत्रिका की स्पेशल रिपोर्ट में आज पढि़ए समाजों की ऐसी ही पहल के बारे में...
अग्रवाल समाज... खिलौने के साथ मिठाइयां भी देंगे
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने जरूरतमंदों की दिवाली खास बनाने के लिए मिठाइयां और नमकीन बांटने का फैसला लिया है। इसके अलावा छोटे बच्चों को उपहार के तौर पर खिलौने भी दिए जाएंगे। समाज के शहर अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पुरानी बस्ती और आसपास के इलाकों में जरूरतमंदों के घर जाकर उन्हें मिठाइयां और नमकीन देंगे। बच्चे भी खुश हों इसलिए खिलौने बांटने का निर्णय लिया गया है।
अग्रवाल सभा... कपड़े बांटकर मनाएंगे उत्सव
रायपुर अग्रवाल सभा की ओर से जरूरतमंद परिवारों में कपड़े बांटने की तैयारी है। सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों से चर्चा हो रही है। अलग-अलग उम्र के लोगों के हिसाब से कपड़े खरीदे जाएंगे। फिर समाज के पदाधिकारी शहर की झुग्गी बस्तियों में जाकर अपने हाथों से गरीब परिवारों में कपड़ों का वितरण करेंगे। शहर में समाज का यह अभियान 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।
ब्राह्मण समाज... बच्चों में पटाखे बांटने की तैयारी
सर्व ब्राह्मण समाज ने दीपावली पर जरूरतमंद परिवारों में पटाखे बांटने का फैसला लिया है। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष दीपावली पर असहाय वर्ग के लिए कुछ न कुछ करते हैं। इस बार पटाखे बांटने का निर्णय लिया है। इसके लिए कॉटन के 500 थैले बनवाए जा रहे हैं। इन्हीं थैलों में पटाखे भरकर बच्चों को दिए जाएंगे।
जैन ट्रस्ट... व्यापार करने के लिए देंगे ब्याजमुक्त लोन
जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को व्यापार में मदद करने के लिए ब्याजमुक्त ऋण योजना शुरू की गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र कोचर और विजय चोपड़ा ने बताया कि ऋण देने के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शहर के 70 वार्डों से हमने ऐसे जरूरतमंदों की जानकारी निकाली है, जिन्हें व्यापार में आगे बढऩे के लिए पैसे चाहिए। दीपावली पर ट्रस्ट द्वारा चयनित सभी परिवारों को लोन दिया जाएगा।
अवाम ए हिन्द ... आठ जगहों पर बांटेंगे पौष्टिक भोजन
अवाम ए हिन्द संस्था इस मौके पर रामनगर में जरूरतमंदों के साथ दीपावली मनाएगी। संस्था की ओर से जरूरतमंदों को पटाखे, कपड़े और मिठाइयां भी दी जाएगी। संस्था के संस्थापक मो. सज्जाद खान और प्रवक्ता जुबैर खान ने बताया कि दीपावली के अगले दिन से लगातार 2 दिन 8 जगहों पर स्टॉल लगाकर पौष्टिक भोजन बांटेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि दीपावली के बाद ज्यादातर दुकानें और होटल बंद रहते हैं।