scriptसतरेंगा में फिर टली केबिनेट की बैठक, अब 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगी, सीएम शामिल होंगे गिरौदपुरी मेले में | Meeting of the cabinet again in Satrenga, now on February 29 will be h | Patrika News

सतरेंगा में फिर टली केबिनेट की बैठक, अब 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगी, सीएम शामिल होंगे गिरौदपुरी मेले में

locationरायपुरPublished: Feb 27, 2020 08:43:45 pm

Submitted by:

Shiv Singh

फिलहाल मीटिंग का स्थल बदल जाने से तैयारी में लगे अफसरों ने राहत की सांस ली है।

सतरेंगा में फिर टली केबिनेट की बैठक, अब 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगी, सीएम शामिल होंगे गिरौदपुरी मेले में

सतरेंगा में फिर टली केबिनेट की बैठक, अब 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगी, सीएम शामिल होंगे गिरौदपुरी मेले में

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में होगी। पहले केबिनेट की यह बैठक कोरबा जिले के सतरेंगा में आयोजित होने वाली थी। मुख्यमंत्री बघेल 29 फरवरी को गिरौदपुरी मेले में शामिल होंगे। मंत्री एवं समाज के गुरू रूद्रकुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गिरौदपुरी में गुरू दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री बघेल के गिरौदपुरी मेले में शामिल होने के कारण केबिनेट की बैठक अब 29 फरवरी को रायपुर में ही आयोजित की गई है। उधर कोरबा में जिला प्रशसन का पूरा अमला सतरेंगा में कैबिनेट मीटिंग के लिए लगातार तैयारियां करने में व्यस्त है। जिले की कलेक्टर और सभी वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मीटिंग स्थल पर सुरक्षा से लेकर अन्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे थे। यह लगातार दूसरी बार ऐसा मौका है जब सतरेंगा में होने वाली कैबिनेट मीटिंग स्थगित की गई है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फिर कभी भविष्य में कैबिनेट की बैठक कोरबा जिले के सतरेंगा में होगी या नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो