scriptमेगा ब्लाक: दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित, इस तारीख तक होगी परेशानी | Mega Block: Durg-puri express train affected | Patrika News
रायपुर

मेगा ब्लाक: दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित, इस तारीख तक होगी परेशानी

रेलवे के जिस सेक्टर में दोहरीकरण परियोजना का काम चलेगा, वह ईस्ट कोष्ट रेलवे के खुर्दा रेल मंडल में आता है।

रायपुरApr 24, 2019 / 07:57 pm

चंदू निर्मलकर

Cg news

मेगा ब्लाक: दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित, इस तारीख तक होगी परेशानी

रायपुर. रायपुर-बिलासपुर मुख्य रेल लाइन के बाद अब 25 अप्रैल से 8 मई तक ओडिशा रेल लाइन पर दोहरीकरण का कार्य चलेगा। इस दौरान आधा दर्जन ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी, जिनमें दुर्ग से पुरी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। रेलवे के जिस सेक्टर में दोहरीकरण परियोजना का काम चलेगा, वह ईस्ट कोष्ट रेलवे के खुर्दा रेल मंडल में आता है।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

रेलवे जिन गाडिय़ों का मार्ग बदलकर मारथापुर सेक्शन से चलाने जा रहा है, उनमें आधा दर्जन ट्रेनें शामिल हैं।

– 29 अप्रैल, 2 एवं 06 मई को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस । 1 एवं 4 मई को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देकर रवाना किया जाएगा।
– 30 अप्रैल एवं 7 मई को पुरी से चलने वाली 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस एवं 25 अप्रैल एवं 2 मई को कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग मारथापुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
– 28 अप्रैल एवं 5 मई को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस एवं 30 अप्रैल एवं 7 मई को पूरी से चलने वाली 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस को परिवर्तित मारथापुर रेलवे स्टेशन से चलेगी।
-25 अप्रैल एवं 8 मई को पुरी से चलने वाली 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस एवं 25 अप्रैल एवं 8 मई को दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग मारथापुर रेलवे स्टेशन से चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो