scriptअलर्ट: 25 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी ये ट्रेन, कुछ देर से होगी रवाना | Mega Block in raipur main railway line till 25 february | Patrika News

अलर्ट: 25 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी ये ट्रेन, कुछ देर से होगी रवाना

locationरायपुरPublished: Feb 02, 2019 08:42:02 pm

Mega Block: ये लोकल ट्रेनें रद्द

chhattisgarh news

अलर्ट: 25 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी ये ट्रेन, कुछ देर से होगी रवाना

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर मेन रेल लाइन पर दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंड तक पटरी मेंटेनेंस का कार्य चलेगा। इस दौरान डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइन पर 2 से 25 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में ब्लाक तय किया है। इससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। 3 एवं 17 फरवरी को कुर्ला से छूटने चाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को नागपुर में 30 मिनट रोककर चलाएंगे।
ये लोकल ट्रेनें रद्द

– बिलासपुर-रायपुर मेमू एवं रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू 10 एवं 24 फरवरी को रद्द रहेगी।
– डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू 11 एवं 25 फरवरी को रद्द।
इन ट्रेनों को रोककर चलाएंगे

-टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 10 एवं 24 फरवरी को 4 घंटे, गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 3 घंटे एवं 11 एवं 25 फरवरी को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चलेगी। इसी तरह 9 एवं 13 फरवरी को भगत की कोठी से छूटने वाली 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस 4 घंटे, 10 एवं 24 फरवरी को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 5 घंटे विलंब से रवाना होगी। 2 एवं 16 फरवरी को इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी। 15 फरवरी को गांधीधाम से छूटने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। 15 फरवरी को अजमेर से छूटने वाली 18422 अजेमर-पूरी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, 16 फरवरी को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 घंटे विलंब से रवाना होगी। 16 फरवरी को गोंदिया से छूटने वाली 68712 गोंदिया-डोगरगढ मेमू 4 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस राजनांदगांव में रुकेगी

रायपुर. रेलवे के अनुसार कुर्ला-हावड़ा के मध्य चलने वाली 12101/12102 कुर्ला-हावड़ा-कुर्ला, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस का ठहराव राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में दिया था, जिसका विस्तार करते हुए अगामी 2 अगस्त तक किया गया है।
यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो