scriptमानव श्रृंखला व आकर्षक रंगोली से दिया लोगों को मतदान का संदेश | Message given to people through human chain and attractive Rangoli | Patrika News

मानव श्रृंखला व आकर्षक रंगोली से दिया लोगों को मतदान का संदेश

locationरायपुरPublished: Dec 12, 2019 12:22:46 am

Submitted by:

dharmendra ghidode

जागव वोटर अभियान का आयोजन गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शर्मा ने निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान की शपथ करवाते हुए कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं की भी सक्रिय भूमिका है।

मानव श्रृंखला व आकर्षक रंगोली से दिया लोगों को मतदान का संदेश

मानव श्रृंखला व आकर्षक रंगोली से दिया लोगों को मतदान का संदेश

आरंग. रिटॄनग ऑफिसर विनायक शर्मा एवं सहायक रिटॄनग ऑफिसर नरेंद्र बंजारा एवं सौरभ शर्मा के निर्देशन में जागव वोटर अभियान का आयोजन गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शर्मा ने निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान की शपथ करवाते हुए कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं की भी सक्रिय भूमिका है। विशेषकर उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित करने की बात कही।
वहीं गांधी स्कूल के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र की मशाल प्रज्वलित कर आकर्षक रंगोली एवं स्लोगन पोस्टर के साथ जाबो मानव श्रृंखला द्वारा शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। छात्रा जानह्वी अग्रवाल ने कहा वुमन्स अवेयरनेस फॉर वोटिंग शुड बी डन हंड्रेड परसेंट एवं छात्रा आर्या गुप्ता ने कहा कि प्लीज डोंट फॉरगेट युवर ड्यूटी टुवार्डस युवर नेशन यू नीड् टू एनरोल योरसेल्फ ऐस ऐ वोटर्स, साक्षर भारत अधिकारी जयप्रकाश शर्मा, प्रभारी शिक्षक हरीश दीवान एवं डायरेक्टर यशवंत चतुर्वेदी व प्राचार्य पुष्पलता जॉर्ज ने भी जागो वोटर अभियान के पक्ष में अपने विचार रखें।
नुक्कड़ नाटक से किया लोगों को जागरूक
कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं महेंद्र कुमार पटेल ने जागरूकता नारे एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रलोभन रहित मतदान का संदेश दिया। साथ ही सामान्य ज्ञान निर्वाचन प्रश्नोत्तरी द्वारा जागरूकता फैलाते हुए विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। आभार शिक्षक सत्येंद्र त्रिपाठी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रीति अग्रवाल, ललिता चतुर्वेदानी, मेघा दास, सावित्री चंद्राकर, स्वाति जायसवाल, भूमिका वर्मा, किरण दुबे, स्मृति चंद्राकर, मनीषा साहू, मंदाकिनी चंद्राकर, नीलम देवांगन, मंजूलता यादव, बबिता देब, सौरभ गुप्ता, गंगाधर, आदित्य पांडे, प्रवीण कुमार, मोहन यादव, डेविड क्षत्रीय, सोमेश्वर कोसले, संतोषी साहू, किरण साहू, श्रद्धा गनवीर, ललिता चंद्राकर आदि की उपस्थिति रही।
१५ प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस
नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका आरंग के 15 वार्डो में पार्षद पद के लिए 58 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया था। इसमें से 15 उम्मीदवारों ने पार्टी के वरिष्ट नेताओं के अनुरोध पर अपना नामांकन वापस ले लिया। कुछ वार्डों में अभी भी पार्टी के असंतुष्ट उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है। ये बागी प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए सिर दर्द बने हुए है। बागी प्रत्याशी चुनाव को कितना प्रभावित करेंगे यह आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा। निर्वाचन अधिकारी विनायक शर्मा द्वारा सोमवार को नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया गया। इसमें वार्ड 1 में अनिता सुरेश साहू भाजपा एवं धनेश्वरी खिलावन निषाद कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। वार्ड 2 में होरी लाल लोधी भाजपा एवं राममोहन लोधी कांग्रेस के साथ तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार सुशील कुमार लोधी तराजू छाप त्रिकोणीय संघर्ष का वातावरण बनाने में जुटे हुए है, वार्ड 3 में चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहने से चुनावी संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इस वार्ड से शिवसेना ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो