scriptनाबालिग को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश, मुर्गी फार्म के मालिक पर हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज | Minor girl burnt alive by man in Raipur, attempt to murder registered | Patrika News

नाबालिग को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश, मुर्गी फार्म के मालिक पर हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज

locationरायपुरPublished: Jan 16, 2021 10:00:57 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– मुर्गी फार्म के मालिक ने की नाबालिग को जिंदा जलाने की कोशिश- आरोपी रोशन के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज

Husband burns wife alive, wife's situation is critical

Crime: नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

रायपुर. राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में एक मुर्गी फार्म के मालिक ने नाबालिग को जिंदा जलाकर हत्या की कोशिश की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

रायपुर में दिनदहाड़े कारोबारी से 20 लाख रुपए की लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद

पुलिस के मुताबिक ग्राम देवदा में रोशन मिश्रा का मुर्गी फार्म है। इसके एक हिस्से में बने लेबर क्वार्टर में 16 वर्षीय परदेशी राम बंजारे अपने परिजनों के साथ रहता है और वहीं काम करता है। शुक्रवार को परदेशी के परिजन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बाहर गए थे। नाबालिग कमरे में अकेला था। रात करीब 9 बजे रोशन उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।
नाबालिग ने गाली देने से मना किया। इससे रोशन नाराज हो गया और दरवाजा खोलने के लिए बोला। नाबालिग ने डरकर कमरे का दरवाजा नहीं खोला। इससे आग बबूला होकर रोशन ने कमरे की खिड़की से मिट्टी तेल भीतर छिड़क दिया। इसके बाद आग लगा दी। इससे पूरे कमरे में आग लग गई। और कमरे का पूरा सामान जल गया। नाबालिग के शरीर में भी आग लग गई।

कोरोना वैक्सीन को लेकर मैसेज, ईमेल-कॉल को लेकर रहें अलर्ट, साइबर ठग कर सकते हैं Fraud

इससे घबरा कर नाबालिग दरवाजा खोलकर बाहर भागा और बोर के पास बनी टंकी से खुद का आग बुझाया। इसके बाद डॉयल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी रोशन के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो