scriptMiscreants attacked father with sharp weapon, set bike on fire Raipur | Crime News: बेटे के नहीं मिलने से नाराज गुंडों ने पिता पर किया जानलेवा हमला, बाइक को किया आग के हवाले | Patrika News

Crime News: बेटे के नहीं मिलने से नाराज गुंडों ने पिता पर किया जानलेवा हमला, बाइक को किया आग के हवाले

locationरायपुरPublished: Sep 02, 2023 03:42:33 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Crime News: खमतराई इलाकों में बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। एक युवक के घर गए। उसके नहीं मिलने पर उसके घर में घुस गए और उसके पिताजी पर जानलेवा हमला किया।

Miscreants attacked father with sharp weapon, set bike on fire
बदमाशों की बढ़ी गुंडागर्दी
CG Crime News; रायपुर। खमतराई इलाकों में बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। एक युवक के घर गए। उसके नहीं मिलने पर उसके घर में घुस गए और उसके पिताजी पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद जाते-जाते घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। इसकी (Crime News) शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.