scriptकोरोना संक्रमण में छूटी परीक्षा, परीक्षा कराने की मांग लेकर छात्र लगा रहे रविवि के चक्कर | Missed examination in corona infection in ptrsu | Patrika News

कोरोना संक्रमण में छूटी परीक्षा, परीक्षा कराने की मांग लेकर छात्र लगा रहे रविवि के चक्कर

locationरायपुरPublished: Nov 18, 2020 10:47:32 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

विप्र फिजिकल एजुकेशन महाविद्यालय रायपुर के बी.पी.इ. चतुर्थ वर्ष के छात्र अभिजीत भार्गव व वीपीआई तृतीय वर्ष के छात्र मुदित पिछले लगातार तीन वर्षों में इस संकाय में टॉपर रहे या टॉप 3 में रहे। यह छात्र शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 1 मार्च से 20 मार्च के दौरान कोरोना महामारी के भय से उक्त वाषिज़्क परीक्षा में बैठने से वंचित रह कर परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के ऐसे नियमित छात्र जो मार्च 2020 माह में कोरोना महामारी की दहशत व भय के कारण वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रहे थे, उनकी स्पेशल परीक्षाएं लेने में अब विश्वविद्यालय आनाकानी व टालमटोल कर रहा है। छात्र परीक्षा करवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन के चक्कर लगा रहे है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद परीक्षा आयोजित कराने की बात कर रहा है। प्रबंधन की इस मनमानी से छात्र पसोपेश है। कोरोना संक्रमण के कारण विश्विवद्यालय की परीक्षा में शामिल ना होने वाले कई छात्र एेसे है, जो पिछले वर्षो में यूनिवर्सिटी टॉपर रहे हैं।

कुलसचिव से कर चुके निवेदन

विप्र फिजिकल एजुकेशन महाविद्यालय रायपुर के बी.पी.इ. चतुर्थ वर्ष के छात्र अभिजीत भार्गव व वीपीआई तृतीय वर्ष के छात्र मुदित पिछले लगातार तीन वर्षों में इस संकाय में टॉपर रहे या टॉप 3 में रहे। यह छात्र शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 1 मार्च से 20 मार्च के दौरान कोरोना महामारी के भय से उक्त वाषिज़्क परीक्षा में बैठने से वंचित रह कर परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

पर जब छात्र हित में कोरोना महामारी के कारण परीक्षा से वंचित रहे इन छात्रों की विशेष परीक्षाएं लिए जाने की मंशा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने प्रकट की तो यह छात्र पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कांत पांडे से मिले एवं उन्हें अपना आवेदन दिया।

इस पर रजिस्ट्रार ने दीपावली के बाद स्पेशल परीक्षा लेने का आश्वासन दिया। पर अब यह छात्र विश्वविद्यालय के लगातार चक्कर काट रहे हैं पर विश्वविद्यालय ऐसे कई छात्रों की परीक्षाएं लेने से हिचकिचा रहा है। इस बारे में रजिस्टर व कुलपति एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी स्पष्ट कहने से कतरा रहे हैं।

सैकड़ो छात्र है परेशान

छात्र संघर्ष मोर्चा के संयोजक मुदित भार्गव ने बताया, कि यह परेशानी केवल ३ छात्रों की नहीं है। पं. रविश्ंाकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालयों में पढऩे वाले सैकड़ो छात्र इस परेशानी से जूझ रहे है। छात्र परीक्षा का आयोजन कराने के लिए कुलपति, कुलसचिव और उच्च शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे है, लेकिन उनकी समस्या का समामधान नहीं हो रहा है। छात्रों की समस्या का समाधान नहीं होने पर छात्र संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करने की बात कही है।

छात्रों की समस्या की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। मैं प्रबंधन से चर्चा करके इस मामलें में विस्तृत जानकारी दे पाऊंगा। नियम होगा, तो छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

-सुपर्णसेन गुप्ता, मीडिया प्रभारी, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो