रायपुर। BJP MLA Ranjana attacked Radhika Khera: भाजपा विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा पर सियासी हमला बोला। विधायक रंजना ने कहा, राधिका खेरा को बोलने के लिए जो रटाया गया है, वह बोलना उनकी विवशता है। वे एआईसीसी की मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं तो मीडिया में छाई छत्तीसगढ़ की असल तस्वीर भी देख लें। रंजना (BJP Party) ने कहा, दिल्ली से जो भी कांग्रेसी आता है, उनकी आंख पर भू-पे की पट्टी बंध जाती है।