scriptआखिर कैसे मोबाइल बन गया बुजुर्ग के मौत का कारण, जानें पूरा मामला | Mobile became the cause of murder of the elderly | Patrika News

आखिर कैसे मोबाइल बन गया बुजुर्ग के मौत का कारण, जानें पूरा मामला

locationरायपुरPublished: Jul 09, 2021 06:22:17 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

आंबेडकर अस्पताल परिसर में बुजुर्ग की दिनदहाड़े हुई हत्या के पीछे मुख्य वजह मृतक द्वारा आरोपियों को मोबाइल नहीं देना है। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। फिर आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी।

Suicide

Suicide

रायपुर. प्रदेश के सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल परिसर में बुजुर्ग की दिनदहाड़े हुई हत्या के पीछे मुख्य वजह मृतक द्वारा आरोपियों को मोबाइल नहीं देना है। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। फिर आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक जीवन पटेल आंबेडकर अस्पताल परिसर स्थित दशमेश सेवा समिति में कुक के तौर पर काम करता थे।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका संग संबंध बनाते देखा तो खुद भी टूट पड़ा, जब नहीं मानी तो कर दी गला घोंटकर हत्या

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को नंदू, तरुण उर्फ नवीन, अज्जू उर्फ चप्पल खाना खाने गए थे। इस दौरान नवीन ने जीवन से मोबाइल मांगा। जीवन ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इससे नवीन नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद जीवन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: नौकरी देने से किया इनकार तो युवती ने कहा- जा रही हूं मरने और लगा दी छलांग

बता दें कि मृतक जीवन पटेल अंबेडकर अस्पताल परिसर स्थित एक सेवा समिति में कुक के तौर पर काम करता था। मंगलवार को अज्ञात युवकों ने विवाद के बाद टंगिया मारकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन संदेहियों को पकड़ लिया है। इनमें से एक व्यक्ति एंबुलेंस चालक है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो