scriptकेंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन | modi sarkar desh ke yuwayo ke bhavishy ke sath khilwad kar rhi | Patrika News

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन

locationरायपुरPublished: Jun 28, 2022 04:42:21 pm

Submitted by:

Gulal Verma

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना का देश के अलग-अलग प्रांतों में युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिसके समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी आ गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा सभी विधानसभाओं में सत्याग्रह के माध्यम से योजना का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा बलौदाबाजार के कांग्रेसजनों द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय के गार्डन चौक स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह आंदोलन किया गया।

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के  विरोध में कांग्रेस ने  किया सत्याग्रह आंदोलन

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन

बलौदाबाजार। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना का देश के अलग-अलग प्रांतों में युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिसके समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी आ गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा सभी विधानसभाओं में सत्याग्रह के माध्यम से योजना का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा बलौदाबाजार के कांग्रेसजनों द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय के गार्डन चौक स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह आंदोलन किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, जिला प्रभारी प्रेमचंद जायसी, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि अग्निवीर योजना पूरी तरह से देश के युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात है। चार वर्ष के लिए बनाई गई यह योजना पूर्णरूपेण छलावा है। अग्निवीर योजना के नियम कायदे सभी अधूरे और दिग्भ्रमित करने वाले हैं। 17 साल में इस योजना के तहत भर्ती किया जाना है और चार वर्ष बाद निकाल दिया जाना है। इस योजना के तहत ना तो ग्रेच्युटी दिया जाना है और ना ही पेंशन दिया जाना है। एक अच्छा सैनिक बनने के लिए कम से कम 6 साल लग जाते हैं, लेकिन इस योजना में मात्र 6 महीने में ट्रेनिंग दिया जाना है। इस योजना से युवाओं में आक्रोश स्वाभाविक है। चार वर्ष में युवाओं को अपना पराक्रम दिखाने का अवसर नहीं मिलेगा। वक्ताओं ने कहा कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है। कोविड के समय लाखों लोगों की नौकरियां चली गई और अब अग्निवीर में पहले वर्ष सिर्फ 46 हजार नौकरी देने की बात कही जा रही है। सेना क्षेत्र में जाकर जो युवा मां भारती की सेवा करना चाहते हैं, उनको भी अब मोदी सरकार ने अंधेरे में रखा है, धोखा दिया है। भाजपा के नेता युवाओं का ही नहीं, बल्कि सैनिकों का यह कहकर भी अपमान कर रही है कि अग्निवीरों को चार वर्ष के बाद भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड रख लेंगे।
सत्याग्रह आंदोलन को पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य कविता प्राण लहरे, तिल्दा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदाऊ साहू, सुहेला ब्लॉक अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, मोती वर्मा, आशा यादव, सुनील सोनी, सुखदेव साहू, डॉ. अयाज अहमद फारुखी, बसंत आडिल, धीरज बाजपेई, लक्ष्मीनारायण वर्मा, गणेश शंकर साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री गोपी साहू व आभार व्यक्तबलौदा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण विक्रम गिरी ने किया। कार्यक्रम में राकेश वैष्णव, पदमेश्वरी साहू, मनीष चंद्राकर, संतोष तिवारी, देवादास टंडन, गंभीर सिंह ठाकुर, जुगल भट्टर, मनोज प्रजापति, गोविंद पात्रे,ललिता यदु, डिगेश्वरी रविंद्र नामदेव, अविनाश मिश्रा, नीलेश बंजारे, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, रजत कश्यप, प्रेमलता बंजारे, शैलेंद्र बंजारे,सलमान शेख, हेमंत ठाकुर, ऋषि साहू सहित बड़ी संख्या में बलौदा बाजार विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो