अतिरिक्त क्लास की मॉनीटरिंग कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों का सिलेबस पिछड़ा है और उनका शिक्षा स्तर भी गिरा है। सिलेबस समय पर पूरा हो और छात्रों का शिक्षा स्तर बढ़ सके इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राचार्यों को सिलेबस अतिरिक्त कक्षा लगाकर पूरा कराने और प्री-परीक्षा लेने का निर्देश जारी किया है।
प्रायोगिक परीक्षा हो समय पर पूरी जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के प्राचार्यों को बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा समय पर पूरा कराने और उसके अंक समय पर माशिमं कार्यालय भेजने का निर्देश दिया है। माशिमं कार्यालय से पिछले दिनों निर्देश जारी करके समय पर प्रायोगिक परीक्षा पूरी कराने और नंबर माशिमं कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है।
वार्षिक परीक्षा से पहले प्री परीक्षा का आयोजन कोरोना कॉल में ऑनलाइन क्लास से महाविद्यालय के छात्रों ने कितना सीखा है? उनकी शिक्षा का स्तर क्या है? इस बात का पता लगाने के लिए जिले के कुछ महाविद्यालय छात्रों की प्री-परीक्षा लेने की तैयारी कर रहे है। महाविद्यालय प्रबंधन के अनुसार छात्रों को इस परीक्षा के संबंध में बता दिया गया है और इसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा के बाद छात्रों का आकलन किया जाएगा और आकलन के आधार पर छात्रों को शिक्षा दी जाएगी।
जिले के आधा दर्जन से ज्यादा महाविद्यालय इस पैटर्न को लागू करने की तैयारी कर रहे है। सबसे पहले इस पैटर्न पर सहमति महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय प्रबंधन ने दी है। महाविद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह इम्तहान छात्रों का शिक्षा स्तर पता लगाने के लिए कारगार साबित होगा। इस इम्तहान में शामिल होकर अपनी क्षमता का आकलन करेंगे और अप्रैल माह में होने वाली वार्षिक परीक्षा में फिर छात्रों को फायदा मिलेगा।