रायपुर

CM के इस बयान पर BJP ने कसा तंज, कहा – दिसंबर में 10 रेप, कहां है आपका कानून

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक बार फिर निशाना साधा है।

रायपुरDec 14, 2019 / 06:59 pm

Ashish Gupta

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश में अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर एक बार फिर निशाना साधा है। भाजपा ने रायपुर में कवर्धा की युवती से हुर्ए दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ फिर शर्मसार! राजधानी जहां आप रहते हैं, वहीं आए दिन रेप की घटनाएं घट रही हैं। आप कहते हैं कानून अपना काम कर रहा है! कहां है आपका कानून? दिसंबर में 10 से अधिक रेप की घटनाएं प्रदेश में घट चुकी हैं। कृपया शांति के टापू छग में जंगलराज मत आने दीजिये
बतादें कि सीएम भूपेश ने एक बयान में कहा था कि प्रदेश में अपराध की रोकथाम के लिए कानून अपना काम कर रहा है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी अपराध के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था। राजधानी में हुए डबल मर्डर केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हमने कहा था छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बनता जा रहा है, आज वो बात साबित हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, प्रदेश में अपहरण, लूट, डकैती, बलात्कार हो रहे हैं। महिलाएं बेटियां सुरक्षित नहीं है। हालत यह है कि राजधानी में छात्रावास के अंदर घुस कर अपराधी घंटों रहकर अपराध कर जाते हैं, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती। जबकि पहले से पुलिस के पास शिकायत होती है, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.