कोरना अपडेट: प्रदेश में 200 से ज्यादा मरीजों ने तोड़ा दम, इन जिलों में हो रही है ज्यादा मौतें
प्रदेश में 14 दिनों में 106 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। रायपुर में 207 के साथ प्रदेश में 814 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वही 493 डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें रायपुर नगर निगम के दो कार्यपालन अभियंता शामिल हैं। प्रदेश में को

रायपुर. प्रदेश में कोरोना सक्रमित मरीजों के साथ-साथ मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 6 मरीजों की मौत के बाद आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित के मरने की संख्या 203 हो गई है। 6 मरने वालों में रायपुर के 4 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में 14 दिनों में 106 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। रायपुर में 207 के साथ प्रदेश में 814 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वही 493 डिस्चार्ज हुए हैं।
इसमें रायपुर नगर निगम के दो कार्यपालन अभियंता शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21732 पहुंच गया है, जिसमें 13424 डिस्चार्ज हो चुके हैं। रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7572 पहुंच गई है। 18 मार्च को प्रदेश का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज रायपुर में मिला था। कोरोना संक्रमित के मिलने के करीब 72 दिनों बाद कोरोना से पहली मौत 29 मई को बिरगांव के मैटल पार्क वार्ड क्रमांक-10 निवासी 35 वर्षीय निरंजन कुमार सिंह की हुई थी।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पॉजिटिव
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 की जांच कराया था, जो पॉजिटिव आई है। उन्होंने सपंर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है।
राजनांदगांव का बुजुर्ग बना सुपर स्प्रेडर
राजनांदगांव जिले के लखोली क्षेत्र में प्रदेश का पहला सुपरस्प्रेडर मिला था। लखोली सेठीनगर निवासी 60 वर्षीय संताष यादव निमोनिया और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां 15 जून को उसकी मौत हो गई थी। 17 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। संतोष के संपर्क में आने वाले परिजनों समेत 49 लोगों संक्रमित हुए थे। संतोष के संपर्क में आकर कोरोना से उसके पिता की भी मौत हुई थी। लाखोरी क्षेत्र में संतोष के संपर्क में आकर अब तक 150 से 200 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संतोष गंजलाइन में अनाज दुकान में काम करता था।
्रप्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित-21732
एक्टिव-8105
डिस्चार्ज-13424
मौत-203
24 को मिले मरीज
रायपुर- 207
रायगढ़-125
राजनांदगांव-59
दुर्ग-41
बस्तर-37
जांजगीर-चांपा-33
सुकमा-28
कोंडागांव-24
बिलासपुर-22
बीजापुर-21
सूरजपुर-20
मुंगेली-19
महासमुंद-17
बालोद-13
धमतरी-13
सरगुजा-11
नारायणपुर-11
बलौदाबाजार-10
कांकेर-10
कबीरधाम-08
कोरबा-08
गरियाबंद-05
दंतेवाड़ा-04
बलरामपुर-03
कोरिया-02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-01
जशपुर-01
सोमवार को इनकी मौत
रायपुर-राजेंद्र नगर निवासी 88 वर्षीय पुरुष, संजय नगर टिकरापारा निवासी 70 वर्षीय पुरूष, ब्रह्मपुरी निवासी 60 वर्षीय महिला, महामायापारा निवासी 57 वर्षीय पुरूष, कांकेर-पखांजूर निवासी 60 वर्षीय महिला, कोरबा-नयाबस स्टैंड पॉली निवासी 42 वर्षीय पुरुष।
प्रदेश में ऐसे बढ़ा मौत का आंकड़ा
29 मार्च को हुई पहली मौत
19 जून को आंकड़ा हुआ 10
14 जुलाई को संख्या पहुंची 20
23 जुलाई को 30
26 जुलाई को 43
30 जुलाई को 51
3 अगस्त को 61
5 अगस्त को 71
7 अगस्त को 87
8 अगस्त को 90
11 अगस्त को 104
२४ अगस्त को २०३
इन जिलों में ज्यादा मौतें
रायपुर-109
दुर्ग-27
बिलासपुर-09
राजनांदगांव-08
रायगढ़-08
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज