रायपुर

एप डाउनलोड कराकर एक लाख से अधिक की ठगी

– पेटीएम केवायसी अपडेट कराने के नाम पर दिया झांसा .

रायपुरAug 15, 2020 / 09:05 pm

CG Desk

Complaint for Cyber Fraud on National Helpline No. 155260 & Reporting Platform, Modi Govt step for safe-secure digital payments

रायपुर . आजादचौक इलाके में एक बुजुर्ग से मोबाइल एप डाउनलोड करवाकर एक लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक अश्वनी नगर शिववाटिका निवासी बुजुर्ग राजकुमार अग्रवाल के पास २३ जुलाई को एक व्यक्ति ने फोन करते हुए खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी दीपक अग्रवाल बताया। उसने पेटीएम की केवायसी अपडेट कराने के लिए कहा। इसके लिए ७ रुपए का भुगतान करना होगा। राजकुमार ने आरोपी के बातों पर भरोसा कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने एसबीआई के बैंक खाते से अपने पेटीएम में ७ रुपए ट्रांसफर किया। इसके कुछ देर बाद आरोपी ने उन्हें फोन किया और बताया कि ट्रांसफर सक्सेस नहीं हुआ है।
आप क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद ट्रांसफर सक्सेस होगा। यह कहते हुए आरोपी ने एक लिंक भेजा। पीडि़त उनकी बातों में आ गया और लिंक के जरिए क्वीक सपोर्ट एप डाउनलोड कर लिया। इसके कुछ देर बाद उनके एसबीआई बैंक खाते से ९६ हजार रुपए निकल गए। और आईसीआईसी बैंक से ३९ हजार ८५१ रुपए निकल गए। इस तरह आरोपी ठग ने पीडि़त के खाते से कुल १ लाख ३५ हजार ८५१ रुपए का आहरण कर लिया। इसकी शिकायत के बाद आजादचौक पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Home / Raipur / एप डाउनलोड कराकर एक लाख से अधिक की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.