script7 हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, बेटी का बर्थडे मनाने आया था रायपुर | Most wanted serial killer Arun chandrakar caught by Police from Raipur | Patrika News

7 हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, बेटी का बर्थडे मनाने आया था रायपुर

locationरायपुरPublished: Feb 03, 2019 12:29:49 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ में 7 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को आज रायपुर से गिफ्तार किया गया।

serial killer Arun Chandrakar

7 हत्याएं करने वाले खूंखार सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 7 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को आज रायपुर से गिफ्तार किया गया। इन हत्याओं के लिए उसे आजीवन कारावास की सजा दी जा चुकी है। आरोपी दुर्ग कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

3 फरवरी को अरुण चंद्राकर की बेटी का जन्मदिन है। बर्थडे मनाने के लिए ही वो रायपुर आया हुआ था। इलाके के लोगों ने उसे पकड़ने के लिए पुलिस की मदद की। जिसके बाद उसे सरस्वती नगर थाना पुलिस ने उसे महोबाबाजार ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया।

serial killer Arun Chandrakar

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो