रायपुरPublished: Feb 04, 2023 12:10:39 pm
CG Desk
CG News, Motor Vehicle Act : 24 फीसदी बढ़े हादसे: नाबालिग वाहन चलाते मिले तो परिजनों पर होगा एक्शन। रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक सुधारने बनाया प्लान
Motor Vehicle Act: रायपुर में नाबालिग छात्र-छात्राएं वाहन चलाते मिलें, तो उनके परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act )के तहत कार्रवाई होगी। वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में सड़क हादसों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के कामकाज और कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए छात्र-छात्राओं के वाहन चलाते पकड़े जाने पर परिजनों के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने कहा। सड़कों हादसों के कई मामलों में नाबालिग शामिल रहते हैं। इसमें जिले के ब्लैक स्पॉट को भी सुधारने के लिए संबंधित एजेंसियों से बातचीत करने कहा है।