मुंबई से हीरा खरीदने आया कारोबारी दस लाख के हीरे लेकर फरार
- पुलिस ने किया तीन कारोबारियों के खिलाफ अपराध दर्ज
- गायब हीरे कुल 10 लाख रुपए के बताए गए हैं

रायपुर. मुंबई से लेन-देन करने पहुंचे कारोबारी लाखों का हीरा चुराकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन कारोबारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक भाठागांव ढेबरसिटी निवासी दीपक सोनी हीरा और रत्न का कारोबार करते हैं। उनका मुंबई के कारोबारियों से भी व्यापारिक लेन-देन है। गुरुवार को सुबह करीब 9.30 बजे मुंबई से भूपत भाईजी कादरा, बलवंत और संजीव सोनी रायपुर पहुंचे। तीनों हीरा खरीदने के लिए दीपक के घर पहुंचे। दोपहर को दीपक ने अपने घर के हॉल में 50 से 90 सेट के अलग-अलग हीरा तीनों को दिखाया।
इस दौरान लेन-देन को लेकर दीपक और संजीव के बीच झगड़ा होने लगा। दोनों झगड़ते हुए अलग कमरे में चले गए। बाद में हॉल में लौटे, तो भूपत और बलवंत कमरे में नहीं थे। और टेबल में रखा 50 से 90 सेट के 700 कैरेट हीरा, 332.40 कैरेट कुल 1032.40 कैरेट हीरा गायब था। इसके बाद संजीव भी चला गया। गायब हीरे कुल 10 लाख रुपए के बताए गए हैं।
तीनों ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। इसकी शिकायत दीपक ने पुरानी बस्ती थाने में की। पुलिस ने भूपत, बलवंत और संजीव के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि दीपक और आरोपियों के बीच करीब 15 सालों से हीरे का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज