scriptनगर निगम की नेकी की गाड़ी पहुंची जरूरतमंद बस्तियों तक | Municipality vehical reach in Settlements | Patrika News

नगर निगम की नेकी की गाड़ी पहुंची जरूरतमंद बस्तियों तक

locationरायपुरPublished: Oct 04, 2018 08:15:26 pm

नगर निगम की नेकी की गाड़ी पहुंची जरूरतमंद बस्तियों तक

CG news

नगर निगम की नेकी की गाड़ी पहुंची जरूरतमंद बस्तियों तक

रायपुर. स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित नेकी की गाड़ी फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन चौक और गुढिय़ारी बस्ती में पहुंची और जरूरतमंद लोगों को कपड़े और जरूरी सामान प्रदान किया। फाफाडीह के रहवासियों ने नेकी की गाड़ी में कपड़े व जरूरी सामान दान कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी रजत बंसल के निर्देश पर नेकी की गाड़ी का संचालन शुरू किया गया है। गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसका शुभारंभ किया है। इस नेकी की गाड़ी को सिविल लाइन गांधी उद्यान स्थित व अनुपम गार्डन स्थित नेकी की दीवारों से प्राप्त कपड़ों को नेकी की गाड़ी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जा रहा है।
नेकी की गाड़ी में आभास फाउंडेशन से राहुल खस्तगीर व विजेंद्र यादव की टीम ने स्टेशन चौक स्थित चौराहे पर नेकी की गाड़ी से कपड़ों का वितरण किया। रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को रेलवे स्टेशन व गुढिय़ारी के गरीब मोहल्ले वासियों ने खूब सराहा व आभास फाउंडेशन के स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें इस मुहिम को बड़े पैमाने आगे बढ़ाने भी कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो