मिली जानकारी के अनुसार जैगुर बाजार पारा में शुक्रवार की सुबह मातम का माहौल था। जहां एक परिवार के पिता बोमड़ा माड़वी 55 वर्ष, पुत्र मोंगडू 20 वर्ष और रामू 12 वर्ष की मौत हो गई। परिवार में कुल पांच सदस्य रहे।
रात को कोलिहारी भाजी और भात खा कर सो गए थे। सुबह तीनों के न उठने से घर के लोगों ने उन्हें जगाया तब पता चला की उनकी मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने माटवाड़ा पुलिस को सूचना दे दी है। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया की गांव में तीन लोगों की मौत के बाद भी उस इलाके के सरपंच, सचिव व पटेल कोई भी वहां मौजूद नहीं था।
परिजन पीएम के लिए तैयार नहीं हो रहे
सूचना के बाद भैरमगढ़ बीएमओ के साथ मैं भी वहां गया था। एक ही परिवार के तीन सदस्यों के मौत का कारण फूड पायजनिग या विषैले जंतु के काटने जैसा कुछ भी नही लगा। परिजन शवों के पोस्ट मॉर्टम के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं ऐसे में मौत के कारण का पता लगाना कठिन है। -डॉ सुनील भारती, सीएमएचओ
सूचना के बाद भैरमगढ़ बीएमओ के साथ मैं भी वहां गया था। एक ही परिवार के तीन सदस्यों के मौत का कारण फूड पायजनिग या विषैले जंतु के काटने जैसा कुछ भी नही लगा। परिजन शवों के पोस्ट मॉर्टम के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं ऐसे में मौत के कारण का पता लगाना कठिन है। -डॉ सुनील भारती, सीएमएचओ