आधे घंटे के अंदर संक्रमण मुक्त, वीआरडी लैब ने की पुष्टि बाक्स के निर्माण के बाद उन्होंने इसमें संक्रमित मास्क को रखकर कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्वयं का अनुसंधान प्रारंभ किया। चार महीनों के प्रयासों के बाद उन्हें इस प्रकार के मास्क को संक्रमण मुक्त करने में मदद मिली। इस दौरान उन्होंने एक निर्धारित प्रक्रिया भी चिन्हित की जिसका पालन करके आधे घंटे के अंदर बड़ी संख्या में एन 95 मास्क को संक्रमण मुक्त किया जा सकता है। इसकी पुष्टि एम्स की वीआरडी लैब ने भी की है।