नैक टीम ने पहले दिन रविवि में गुजारे 12 घंटे, ग्रुप में बंटकर बनाई अपनी रिपोर्ट.....देखीं सुविधाएं
रायपुरPublished: Jul 21, 2023 10:22:44 am
Raipur News: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) को ग्रेड देने के लिए नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) के 6 सदस्यों की टीम गुरुवार को रविवि परिसर पहुंची।


नैक टीम ने पहले दिन रविवि में गुजारे 12 घंटे
Chhattisgarh News: रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) को ग्रेड देने के लिए नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) के 6 सदस्यों की टीम गुरुवार को रविवि परिसर पहुंची। टीम के सदस्यों का स्वागत के बाद कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल ने टीम के सामने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। कुलपति से टीम के सदस्यों ने सवाल भी पूछे, जिनके जवाब जानने के बाद सदस्यों ने अलग-अलग संकायों की जांच की।