scriptसब्जी बाजार में मची खलबली, अधिकारी ने एक-एक व्यापारी से किया सवाल, हुआ बड़ा खुलासा | Nagar nigam officer raid in Vegetable market of raipur chhattisgarh | Patrika News

सब्जी बाजार में मची खलबली, अधिकारी ने एक-एक व्यापारी से किया सवाल, हुआ बड़ा खुलासा

locationरायपुरPublished: Jun 01, 2019 04:16:19 pm

इस दौरान गंज मंडी सब्जी बाजार (Vegetable market) की लगभग 40 फल सब्जी दुकानों के फलों व सब्जियों की निरीक्षण कर जांच की (Chhattisgarh) गई।

CG News

सब्जी बाजार में मची खलबली, अधिकारी ने एक-एक व्यापारी से किया सवाल, हुआ बड़ा खुलासा

रायपुर. राजधानी के इंदिरा गांधी वार्ड के गंज मंडी स्थित सब्जी बाजार (Vegetable market) में व्यापारियों में उस वक्त खलबली मच गई जब निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने एक-एक व्यापारी के पास जाकर सवाल जवाब किया। इसके बाद सड़े-गले फल व सब्जियां को (Chhattisgarh) जब्त कर कार्रवाई की। निगम (Raipur Nagar Nigam)की टीम ने करीब 80 किलोग्राम सड़े-गले फल व सब्जियां जब्त की।
जोन 2 कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि नगर निगम आयुक्त अनंत तायल के निर्देश अनुसार जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जन शिकायत मिलते ही वस्तुस्थिति की जानकारी लेने निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग अमले ने जोन के तहत गंज मंडी सब्जी बाजार पहुंचकर जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, जोन स्वच्छता निरीक्षक खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में सघन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान गंज मंडी सब्जी बाजार की लगभग 40 फल सब्जी दुकानों के फलों व सब्जियों की निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान लगभग 80 किलोग्राम सड़े – गले फल व सब्जियां मिली। जिन्हे तत्काल जब्त कर लिया गया। इनमें आम, टमाटर, पपीता, आलू, भिंडी आदि सम्मिलित है।
जब्त सड़े-गले फलों व सब्जियों को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु तत्काल विनष्ट कर दिया गया। इस प्रकार आकस्मिक जांच निरीक्षण अभियान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आगे भी जारी रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो