कुछ इस तरह बनाई गई है कलाकृति , शहर के चौक-चौराहों और अन्य स्थानों पर भी ऐसी कलाकृतियों के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश देने की तैयारियां जारी है।
साफ-सफाई नहीं तो भुगतना होगा परिणाम
शहरभर में साफ-सफाई को लेकर नगर-निगम ने अभियान शुरू कर दिया है। आला अधिकारियों को कहा गया है कि यदि साफ-सफाई और स्वच्छता सर्वेक्षण में लापरवाही हुई तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार करें। वर्ष 2022 में रायपुर को टॉप-10 के भीतर लाने की कवायद जारी है। हालांकि अभी भी निगम के सामने कई चुनौतियां बाकी है।

शहरभर में साफ-सफाई को लेकर नगर-निगम ने अभियान शुरू कर दिया है। आला अधिकारियों को कहा गया है कि यदि साफ-सफाई और स्वच्छता सर्वेक्षण में लापरवाही हुई तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार करें। वर्ष 2022 में रायपुर को टॉप-10 के भीतर लाने की कवायद जारी है। हालांकि अभी भी निगम के सामने कई चुनौतियां बाकी है।

राजधानी की महिला स्व-सहायता समूहों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता के लिए जिम्मेदारी दी गई है। महिला स्व-सहायता समूहों की मेहनत है कि राजधानी में लगातार मास्क को लेकर जुर्माना लगाने का अभियान जारी है। राजधानी में इन समूहों को स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के दौर के दौरान भी तैनात किए जाने की योजना है, जो कि शहर के अलग-अलग इलाकों में जिम्मेदारी संभालेगी।
