scriptनागपुर आने- जानें वालों के लिए बड़ी खबर,17 दिन तक रात में बंद रहेगी दुर्ग- रायपुर रोड | Nagpur- Raipur Highway Road will remain closed at night till 30 march | Patrika News

नागपुर आने- जानें वालों के लिए बड़ी खबर,17 दिन तक रात में बंद रहेगी दुर्ग- रायपुर रोड

locationरायपुरPublished: Mar 12, 2020 09:27:50 pm

Submitted by:

CG Desk

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए दिये गए समय पर परिवहन न किया जाए।

Toll starts on National Highway-6 from today

नेशनल हाइवे-6 पर आज से टोल शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज में गर्डर लांचिंग का काम अगले 17 दिन तक चलेगा। इसके लिए शुक्रवार से 30 मार्च तक दुर्ग-रायपुर मार्ग पर रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ यात्री वाहनों के लिए एनएच प्रबंधन ने मार्ग डायवर्ट किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में कुम्हारी ओवरब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग के कार्य के लिए दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। यात्री वाहन जैसे बस, टैक्सी, कार को सिरसा गेट चौक से डायवर्ट कर मोतीपुर मार्ग से अम्लेश्वर होते हुए रायपुर की ओर डायर्वट किया गया है।

यातायत पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए दिये गए समय पर परिवहन न किया जाए। आवश्यक हो तो सिरसा गेट से डायवर्ट रोड का ही प्रयोग करें।

मध्यम एवं भारी वाहनों को निम्न स्थानों पर रोका जाएगा

1. बाफना टोल प्लाजा – राजनांदगांव से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहनों को।
2. गुरुद्वारा चौक – दुर्ग से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहनों को।
3. मुर्गा चौक – प्लांट एवं सेक्टर एरिया से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहनों को।
4. डबरापारा – हथखोज/छावनी से आने वाले मध्य एवं भारी वाहनो को।

5. सिरसा गेट से उम्दा रोड – ट्रांसपोर्ट नगर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहनों को।
6. अहिवारा मोड़ – अहिवारा रोड से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहनों को।
7. रायल खालसा – चरोदा से आने वाले समस्त वाहनों को।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Yes Bank के खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, अकाउंट से रकम निकालने की मिली छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो