खबर प्रकाशन के बाद नगर पालिका के जिम्मेदारों की टूटी नींद, नहरों की सफाई के लिए चलाया अभियान
बलौदाबाजार नगर के तालाबों में पानी भरने वाली नहरों के कचरे से पटे होने की वजह से बीते दिनों गंगरेल जलाशय से छोड़े पानी से नगर के तालाबों को भरे जाने में होने वाली परेशानियों के संबंध में ‘पत्रिका’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका तत्काल हरकत में आया है। नगर पालिका ने सफाई कर्मचारियों की टीम को नहरों की सफाई में लगा दिया है।
रायपुर
Published: April 14, 2022 04:48:12 pm
बलौदाबाजार। नगर के तालाबों में पानी भरने वाली नहरों के कचरे से पटे होने की वजह से बीते दिनों गंगरेल जलाशय से छोड़े पानी से नगर के तालाबों को भरे जाने में होने वाली परेशानियों के संबंध में ‘पत्रिका’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका तत्काल हरकत में आया है। नगर पालिका ने सफाई कर्मचारियों की टीम को नहरों की सफाई में लगा दिया है। बुधवार को नहरों की सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में कचरा निकाला गया है। नगर की नहरों में सर्वाधिक कचरा पॉलीथिन तथा प्लास्टिक का है, जिसे भारी मशक्कत के बाद निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद नगर की नहरों से लेकर नालियां पॉलीथिन के कचरे से अटी पड़ी हैं, जो स्पष्ट बताती हैं कि नगर के कुछ व्यापारी खुलेआम पॉलीथिन तथा डिस्पोजल सामानों का विक्रय कर रहे हैं, जिसे रोक पाने में स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।
विदित हो कि नगर के तालाबों को साफ पानी से भरे जाने के लिए दशकों पूर्व निर्माण की गई नहर अतिक्रमण होने तथा रखरखाव ना हो पाने की वजह से वर्तमान में गंदगी से पूरी तरह से पट चुकी हैं। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार की अहम नहर वर्तमान में एक बदबूदार नाली भर बनकर रह गई है। बीबीसी से लेकर नगर के सिविल लाइन, गार्डन चौक से गुजरती नहर नगर के चिन्नास्वामी, रानीसागर तथा रामसागर तालाब को भरती है, परंतु बीते दो दशकों में अतिक्रमण ने नहर के मूल अस्तित्व को ही पूरी तरह से खत्म कर दिया है। जिसके चलते भीषण गर्मी में नगरवासियों की मांग पर शासन द्वारा तालाबों को साफ पानी से भरने की योजना प्रतिवर्ष आधी-अधूरी रह जाती है। इस समस्या को ‘पत्रिका’ ने 13 अप्रैल के अंक में ‘अतिक्रमण से नहरों का खो गया मूल स्वरूप, बदबूदार नालियों में तब्दील’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर नहरों की सफाई प्रारंभ कराया गया है। बुधवार को दर्जनभर सफाई कामगार नहर की सफाई करने में जुटे हुए नजर आए। सफाई हो जाने से नहरों को कुछ दिनों के लिए नया जीवन मिल जाने की संभावना है। नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप ने बताया कि नहर की सफाई लगातार कराई जा रही है। गंगरेल से छोड़े गए पानी के नगर में पहुंचने के पूर्व नहर की सफाई करा ली जाएगी, ताकि तालाबों तक साफ जल पहुंच सके।
प्लास्टिक की बिक्री पर कार्रवाई ठप
नगर पालिका द्वारा नहर की सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के डिस्पोजल सामानों के साथ ही साथ पॉलीथिन का कचरा निकाला जा रहा है। सफाई में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि नहर के साथ ही साथ नगर की नालियों में भी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा भरा रहता है, जो नालियों के चोक होने का बड़ा कारण बनता है।

खबर प्रकाशन के बाद नगर पालिका के जिम्मेदारों की टूटी नींद, नहरों की सफाई के लिए चलाया अभियान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
