scriptनान घोटाला, फोन टेपिंग व अन्य मामले में पेश हुए निलंबित DG मुकेश गुप्ता, कहा- कोर्ट में देख लूंगा | Nan scam : DG Mukesh Gupta give statement | Patrika News

नान घोटाला, फोन टेपिंग व अन्य मामले में पेश हुए निलंबित DG मुकेश गुप्ता, कहा- कोर्ट में देख लूंगा

locationरायपुरPublished: Apr 26, 2019 11:31:42 am

Submitted by:

Anjalee Singh

निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आखिरकार गुरुवार को सुबह करीब 11.30 बजे राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के मुख्यालय पहुंचे।

DG Mukesh Gupta

नान घोटाला, फोन टेपिंग व अन्य मामले में पेश हुए निलंबित DG मुकेश गुप्ता, कहा- कोर्ट में देख लूंगा

रायपुर. निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आखिरकार गुरुवार को सुबह करीब 11.30 बजे राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के मुख्यालय पहुंचे। वहां अफसरों ने मुकेश गुप्ता से 4 घंटे तक पूछताछ की।

इस दौरान नान घोटाला, फोन टेपिंग सहित अन्य मामलों में उनके बयान लिये गए। मुख्यालय में आईजी जीपी सिंह, एसपी आइके एलेसेला, डीएसपी अल्बर्ट कुजूर सहित दो अन्य अफसर उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक मुकेश गुप्ता नोटिस जारी कर तलब किए जाने और पूछताछ के तरीके को देखकर वह उत्तेजित हो गए। उन्होंने सभी अफसरों को कोर्ट में देखे लेने की बात भी कही। साथ ही बताया कि वह कानून के दायरे में रहकर अपना काम करते थे। शासन के नियमों और निर्देशों पर सभी जांच की प्रक्रिया पूरी की गई थी। करीब एक घंटे तक प्राथमिक पूछताछ शुरू होने के पहले उन्होंने ईओडब्ल्यू की सारी प्रक्रिया समझाई।

इस दौरान अवैध ढंग से फोन टेपिंग कराने और इस संबंध में पूछताछ किए जाने पर मुकेश गुप्ता ने कहा कि उनके उपर लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद है। बाद में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा उनसे जो भी सवाल पूछे गए, उन्होंने उन सबका जवाब दे दिया है। इस कार्यालय में रहकर मैंने करोड़ों रुपए के कई बड़े मामले पकड़े हैं। उन सभी को बचाने के लिए ही मेरे साथ यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा उन्हें दो नोटिस दी गई थी लेकिन आज सिर्फ एक ही का बयान दर्ज किया गया है। दूसरा बयान नहीं लिया गया है।

वहीं ईओडब्ल्यू के आईजी जीपी सिंह ने कहा कि मुकेश गुप्ता से प्राथमिक पूछताछ की गई है। जरूरत पडऩे पर उन्हें फिर बुलवाया जाएगा। मामले की जांच चल रही है। इसलिए किसी भी गोपनीय तथ्य को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो