scriptनाटक से बताया नार्कोटिक दवाएं के मिसयूज में फार्मासिस्ट भी जिम्मेदार | Narcotics medicine misuse in Raipur | Patrika News

नाटक से बताया नार्कोटिक दवाएं के मिसयूज में फार्मासिस्ट भी जिम्मेदार

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2019 11:56:14 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

गर्ल्स पॉलिर्टेिक्नक कॉलेज में मनाया फॉर्मेसी वीक

नाटक से बताया नार्कोटिक दवाएं के मिसयूज में फार्मासिस्ट भी जिम्मेदार

नाटक का सीन जिसमें गल्र्स प्ले कर रही हैं।

रायपुर। नार्कोटिक दवाओं का दुरुपयोग नशे के तौर पर किया जाने लगा है। खांसी का कफ सिरप हो या नींद की गोलियां। जरूरत से ज्यादा इसका उपयोग किया जाए तो नशे का रूप इख्तेयार कर लेती हैं। मेडिकल स्टोर्स में ये दवाएं बिना किसी डॉक्टर की पर्ची से दिए जाने का नियम नहीं है लेकिन फार्मासिस्ट ही ज्यादा कमाई की लालच में इसे बेच रहे हैं। यानी मिसयूज में ये भी जिम्मेदार हैं। कुछ ऐसा ही मैसेज दिया गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिर्टेिक्नक कॉलेज में मनाया फॉर्मेसी वीक पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने। मौका था हर साल आयोजित होने वाले नेशनल फार्मेसी वीक का का। तामेश्वरी सिन्हा, रेणुका साहू, अनुपमा चौहान, भारती साहू व साथियों ने ड्रामे के जरिए नार्कोटिक दवाओं के दुरुपयोग को बताया। इस दौरान संस्था में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, पोस्टर व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डांस में नीलू, नेहा, तारिणी और जानकी ने नए-पुराने गाने पर प्रस्तुति दी। एक्सरसाइज के लिए वक्त निकालें महिलाएं पहले दिन मुख्य अतिथि शासकीय औषधि विश्लेषक डॉ. विनोद कुमार वर्मा और श्री रावतपुरा सरकार विश्व विद्यालय के फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य डॉ. मनमोहन जांगड़े उपस्थित रहे। जिन्होंने फार्मेसी वीक के थीम फार्मेसिस्ट योर मेडिकेशन काउंसलर पर छात्राओं को संबोधित किया। दूसरे दिन डॉ. आंम्बेडकर हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमा एक्का द्वारा छात्राओं एवं महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्त्री रोगों की जानकारी तथा बचाव के उपाय बताए गए। डॉ एक्का ने बताया कि महिलाएं घर-गृहस्थी में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाती। उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। रोजाना आधा घंट एक्सरसाइज के लिए निकालें। इसके बाद रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजेंद्र सूर्यवंशी का व्याख्यान हुआ। अंतिम दिन छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल के निर्वाचित सदस्य शामिल हुए एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो