रायपुर-विशाखापट्टनम ग्रीन हाईवे को नरेन्द्र मोदी सरकार ने दी मंजूरी
- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान
- डेढ़ साल में काम पूरा होने की संभावना

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच ग्रीन हाईवे को मंजूरी दी गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में 18 मार्च को इसका ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री नितिनि गडकरी ने कहा कि करीब डेढ़ साल में काम पूरा होने की संभावना है। गडकरी ने कहा कि 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण किए बिना हम परियोजना आवंटित नहीं करते।
ये भी पढ़ें...भाजपा नेता जिस अस्पताल में पैदा हुए उसे भी कांग्रेस ने बनवाया
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को टोल प्लाजा को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि अगले एक साल में देश से सभी टोल प्लाजा खत्म कर दिए जाएंगे। हालांकि इसका यह मतलब नहीं होगा कि टोल देना ही नहीं पड़ेगा। अब गाडिय़ों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा। टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को उतना ही टोल चुकाना होगा, जितना वो सड़कपर चलेंगे।
ये भी पढ़ें... रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में इंडिया
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज