

NMMSS Scholarship Scheme: हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए, सालाना आय 3.50 लाख रुपए से ज्यादा ना हो, 30 नवंबर से पहले करें आवेदन
- परीक्षा में शामिल होने छात्रों को 8वीं परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक जरूरी
रायपुर. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) 2022-23 के लिए आवेदन करने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट
https://scholarships.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शुरुआत में आवेदन करने की तारीख 30 सितंबर तक थी, लेकिन अब एक बार फिर इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में ड्राप आउट रोकने और माध्यमिक स्तर तक अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। हर साल नौवीं कक्षा से चयनित छात्रों को एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं और राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए दसवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ाई जारी रखना/नवीकरण किया जाता है।