scriptNational Pollution Control Day: level of Air pollution is increasing | National Pollution Control Day 2022: मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करने वालों सावधान... हवा में घुल रहा जहर | Patrika News

National Pollution Control Day 2022: मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करने वालों सावधान... हवा में घुल रहा जहर

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2022 03:46:12 pm

Submitted by:

CG Desk

National Pollution Control Day 2022: एक ओर घटती हरियाली और दूसरी ओर बढ़ती औद्योगिक इकाइयों व वाहनों के चलते सांसों के लिए शुद्ध हवा की भी कमी होने लगी है। कुछ इलाकों में मॉर्निंग व इवनिंग वॉक पर निकलना भी नुकसानदायक साबित हो रहा है। शंकर नगर और टिकरापारा जैसे इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। इससे स्पष्ट है कि हवा जहरीली गैस और कण की मात्रा बढ़ रही है।

.
file photo

National Pollution Control Day 2022: @गौरव शर्मा. बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरों के बीच आज पूरा देश प्रदूषण निवारण दिवस (National Pollution Control Day 2022) मना रहा है। इस मौके पर पत्रिका आपको बता रहा है कि राजधानी रायपुर में सांस लेना कितना सुरक्षित है! यह जानकर आप हैरत में पड़ सकते हैं कि शहर में सांस लेने के लिए शुद्ध हवा की भी कमी होने लगी है। वजह- घटती हरियाली, बढ़ते वाहन और बढ़ती औद्योगिक इकाइयां। इनके चलते घातक पीएम 2.5 का स्तर खतरे के निशान के पार चला गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.