राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने चौक-चौराहों पर दी जा रही हिदायतें
अभियान 18 जनवरी से शुरू हुआ और 17 फरवरी चक चलेगा।

रायपुर. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वाहन चालकों को चौक-चौराहों पर माईक से एनाउन्स कर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायतें दी जा रही है। इसके साथ ही यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट आदि के जरिए लोगों का जागरूक किया जा रहा है।
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि स्टॉप लाईन का पालन करें, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नहीं करें, दो पहिया वाहनों में तीन सवारी नहीं चलें, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाएं। जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षित स्कूल परिवहन के नियम, यातायात को नियोजित एवं नियंत्रित करने के लिए विभिन्न संकेतों का पालन करने की जानकारी दी जा रही है। यह अभियान 18 जनवरी से शुरू हुआ और 17 फरवरी चक चलेगा।
हेलमेट लगाएं-सिर बचाएं
हेलमेट का तात्पर्य- सिर, कान, होठ, मुंह, आंख और दांत की सुरक्षा
यातायात नियमों का पालन के लिए जनजागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे उच्च गुणवत्ता वाले आई.एस.आई. मार्का हेलमेट का ही उपयोग करें तथा हेलमेट की चिन स्टेªप हमेशा बांधे। हेलमेट सिर पर लगने वाले गंभीर चोटों की संभावना को 70 प्रतिशत एवं मृत्यु की संभावना को 40 प्रतिशत तक कम करता है। दो पहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में लगभग 80 प्रतिशत व्यक्तियों की मृत्यु हेलमेट नही पहनने से होती है। हेलमेट का तात्पर्य अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार हेड-सिर, ईयर-कान, लिप-होठ, माउथ-मुंह, आई-आंख और टीथ-दांत से है। हेलमेट लगाने से ये सभी अंग सुरक्षित रहते है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज