script

Watermelon Day: ऑफ सीजन में तरबूज की बंपर पैदावार कर हैरत में डाला, किसान ने अपना ये तरकीब

locationरायपुरPublished: Aug 03, 2019 05:00:43 pm

National Watermelon Day: ऑफ सीजन में कलिंदर की खेती कर सभी को हैरत में डाल दिया है।

National Watermelon Day

Watermelon Day: ऑफ सीजन में तरबूज की बंपर पैदावार कर हैरत में डाला, किसान ने अपना ये तरकीब

ताबीर हुसैन@रायपुर. कहते हैं नो रिस्क नो गेम। जब तक आप कुछ नया नहीं करेंगे, भीड़ से हटकर नजर नहीं आएंगे। किसानी (Chhattisgarh farmer) में इनोवेशन बहुत कम ही होता है लेकिन राजधानी से 60 किमी दूर सिमगा के किसान अनुज अग्रवाल ने ऑफ सीजन में कलिंदर की खेती कर सभी को हैरत में डाल दिया है। 3 एकड़ में कलिंदर लगाए और अब तक 25 टन की बिक्री हो चुकी है। 10 टन और निकलने की उम्मीद है। 3 अगस्त को तरबूज दिवस (National Watermelon Day) है। इस मौके पर हम आपको अनुज के एक्सपेरिमंट का किस्सा साझा कर रहे हैं।

Chhattisgarh farmer

ट्रेंडिंग वीडियो