scriptनौसेना कैडेट ने लहरों पर किया रोमांच, सीखी सेल की बारीकियां | Naval cadet thrilled on the waves, learned the specifics of SAIL | Patrika News

नौसेना कैडेट ने लहरों पर किया रोमांच, सीखी सेल की बारीकियां

locationरायपुरPublished: Oct 15, 2019 12:31:16 pm

Raipur@Naval NCC Raipur concluded the second day of sailings expedition by evening with 35 km sailings. The cadets competed in the Cell Rigging event in which Team Mahanadi won. Camp Commandant Commander Shravan Kumar Khutia said about the sail rigging, that the boat has to properly and firmly connect the various mast and sail for sailings so that the mast cell does not break due to the high pressure wind. In the cell rigging event, Narmada won from three teams Mahanadi, Narmada and Godavari.

नौसेना कैडेट ने लहरों पर किया रोमांच, सीखी सेल की बारीकियां

नौसेना कैडेट ने लहरों पर किया रोमांच, सीखी सेल की बारीकियां

रायपुर@नौसेना एनसीसी रायपुर ने सैलिंग एक्सपीडेसन का दूसरा दिन 35 किमी के सैलिंग के साथ शाम तक संपन्न हुआ। कैडेट्स ने सैल रिगिंग स्पर्धा में भाग लिया जिसमें टीम महानदी ने बाजी मारी। कैम्प कमाडेंट कमांडर श्रवण कुमार खुटिया ने सैल रिगिंग के बारे में बताते हुए कहा कि बोट को सैलिंग के लिए विभिन्न मास्ट ओर सेल को व्यवस्थित और सुदृढ़ रुप से जोडऩा होता है ताकि उच्च दाब वाले हवा के प्रभाव से मास्ट सा सेल टूट ना जाए। सैल रिगिंग स्पर्धा तीन टीम महानदी,नर्मदा और गोदावरी में से नर्मदा ने जीत दर्ज की।
नर्मदा टीम का नेतृत्व करने वाले एसएमआई एलके देवांगन ने बताया कि सैलिंग प्रशिक्षण हल्के होहरे मे रिगिंग प्रतियोगिता के बाद शुरु हुआ। कैडेट्स सुवाबहरा गांव के तट पर पहुंचे और लंच के बाद सैलिंग करते हुए शाम को ४बजे वापस लौटे। कैंप में छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर, राजीव गांधी कॉलेज भिलाई, दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव, एनआईटी रायपुर और सेठ फुलचंद कॉलेज राजिम के कुल 60 कैडेट इस कैंप में सम्मिलित हुए है। कमांडर खुटियां ने सेलिंग को लहरों पर रोमांच का अनुभव बताया और सभी नौसेना स्टाफ ने सैलिंग एक्सपीडिशन को सुचारु रूप से कर रहे संचालन की प्रशंसा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो