scriptशारदीय नवरात्र आज से: मंदिरों में नहीं मिलेगा प्रवेश, एलईडी-फेसबुक-यूट्यूब से होंगे माता के दर्शन | Navaratri starts no entry in temples LED-Facebook-YouTube mata darshan | Patrika News
रायपुर

शारदीय नवरात्र आज से: मंदिरों में नहीं मिलेगा प्रवेश, एलईडी-फेसबुक-यूट्यूब से होंगे माता के दर्शन

आज से नवरात्र (Navaratri ) प्रारंभ हो रहा है। कोरोना का संक्रमण इस वर्ष दुर्गोत्सव पर भी रहेगा। मंदिरों में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। उनके लिए सोशल मीडिया (Social Media) समेत अन्य माध्यमों से लाइव आरती और दर्शन की व्यवस्था की गई है।

रायपुरOct 17, 2020 / 08:59 am

Bhawna Chaudhary

Shardiya Navratr

Shardiya Navratri:  दुश्मनों से हैं परेशान तो इस नवरात्रि इस तरह करें अनुष्ठान, होगा मंगल ही मंगल

रायपुर . आज से नवरात्र (Navaratri ) प्रारंभ हो रहा है। कोरोना का संक्रमण इस वर्ष दुर्गोत्सव पर भी रहेगा। मंदिरों में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। उनके लिए सोशल मीडिया (Social Media) समेत अन्य माध्यमों से लाइव आरती और दर्शन की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों में इस बार ज्योति कलशों की संख्या काफी कम हो गई है। डोंगरगढ़ का मेला और पदयात्रा दोनों ही स्थगित कर दी गई है। यहां छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र और ओडिशा से भी श्रद्धालु आते थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो