scriptNavratri 2018: गरबा पंडालों में माता की भक्ति में खूब थिरके | navratri 2018: Durga pandal in Dhamtari | Patrika News

Navratri 2018: गरबा पंडालों में माता की भक्ति में खूब थिरके

locationरायपुरPublished: Oct 18, 2018 09:19:23 pm

नवरात्र के सातवें दिन गरबा पंडालों की रौनक देखते ही बन रही थी। शहर के पुराना मंडी परिसर में रायल क्लब, पॉलीटेक्नीक परिसर, बनियापारा, विवेकानंद नगर, धीवर समाज भवन आदि जगह में गरबा की धूम है।

Navratri 2018

Navratri 2018: गरबा पंडालों में माता की भक्ति में खूब थिरके

धमतरी. शहर में नवरात्र महोत्सव की धूम है। रोजाना शाम ढलते ही गरबा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं, जहां देर रात तक गरबा खेलकर देवी मां की भक्ति में लीन है।

नवरात्र के सातवें दिन गरबा पंडालों की रौनक देखते ही बन रही थी। शहर के पुराना मंडी परिसर में रायल क्लब, पॉलीटेक्नीक परिसर, बनियापारा, विवेकानंद नगर, धीवर समाज भवन आदि जगह में गरबा की धूम है। हरदिया साहू समाज भवन में ढोल बाजे गरबा पंडाल में आरेंज कलर थीम में पारंपरिक परिधान में सज-धजकर गरबा प्रेमियों ने देर रात तक झूमे। गुजराती धूनों पर मां अंबे की भक्ति संगीत में गरबा प्रेमियों की भक्ति देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल थे। अध्यक्षता समाजसेवी बजरंग अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, रंजना साहू, विजय शांडिल्य थे। संस्था के पीआरओ विशाल कुकरेजा, प्राप्ति वाशानी ने बताया कि महाअष्टमी पर बुधवार की रात पारंपरिक गुजराती परिधानों में गरबा खेला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो