scriptपत्रिका डांडिया उत्सव में पार्टिसिपेट कीजिए और हर रोज जीतें ढेरों इनाम | Navratri 2018: Patrika Dandiya Utsav 2018 begins from Oct 12 | Patrika News

पत्रिका डांडिया उत्सव में पार्टिसिपेट कीजिए और हर रोज जीतें ढेरों इनाम

locationरायपुरPublished: Oct 08, 2018 02:24:23 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पत्रिका डांडिया उत्सव की तारीख नजदीक आ रही है, गरबा प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।

dandiya utsav

पत्रिका डांडिया उत्सव में पार्टिसिपेट कीजिए और हर रोज जीतें ढेरों इनाम

रायपुर. शक्ति अराधना, साधना, उपासना का पर्व नवरात्र 10 नवम्बर से शुरू हो रहा है। नवरात्रि में सबसे ज्यादा लोगों को उत्साह होता है गरबा-डांडिया खेलने का। फेस्टिवल सीजन को और खुशनुमा बनाने के लिए पत्रिका भी डांडिया महोत्सव को सेलिब्रेट करने जा रहा है ।
जैसे-जैसे पत्रिका डांडिया उत्सव की तारीख नजदीक आ रही है, गरबा प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। रविवार से पासेस भी मिलने शुरू हो गए। पत्रिका ऑटो फेयर-2018 के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पासेस प्राप्त किए। इसे लेकर पत्रिका दफ्तर में बैठक भी रखी गई। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी राय दी, जिससे कि कार्यक्रम में और भी भव्यता लाई जा सके।
मौजूद सभी ने पत्रिका और अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स की प्रस्तुति को सराहा और कहा कि एेसे टाइम पर आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट कर सकेंगे। बैठक में नेहरू युवा केंद्र की प्रमुख और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर नीता डुमरे, गुनरस पिया संगीत ग्रुप से प्रज्ञा त्रिवेदी, दीपक व्यास, दीपा व्यास, गुजराती ब्रह्म समाज के सचिव अशोक त्रिवेदी, एक निजी स्कूल की डायरेक्टर रेखा शर्मा और दिव्यांशी शर्मा मौजूद रहे।
dandiya utsav
हर रोज कई उपहार : अलग-अलग कैटीगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें एलसीडी, मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, परिधान, एमएम फन सिटी के फ्री पासेस, वायरस डिस्काउंट कुपन, मीनाक्षी टूटेजा का वाउचर्स, लक्ष्मी इलेक्ट्रानिक्स मोबाइल, बालाजी टेक्सटाइल्स आदि। इसके अलावा ऑडियंस का भी ख्याल रखा गया है। उन्हें भी अट्रेक्टिव इनाम दिए जाएंगे।

ये टाइटल दिए जाएंगे
आयोजन की खासियत ये है कि यहां रोजाना आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। पार्टिसिपेंट्स को तो इनाम मिलेगा ही दर्शक भी इसके हकदार रहेंगे।

इससे गरबा का रोमांच बढऩे वाला है। पुरस्कारों में बेस्ट मेल गरबा, बेस्ट फीमेल गरबा, बेस्ट किड, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट मेल ड्रेस, बेस्ट फीमेल ड्रेस, बेस्ट कपल के टाइटल शामिल हैं। एक्सक्लूजिव टैग्स भी होंगे।
सपोर्टेड बाय : स्पर्श रियलटिज, लक्ष्मी फायनेंस, जयंती भाई, एमएम फन सिटी, उड़ान, शिवनाथ हुंडई, मैट्स यूनिवर्सिटी, मीनाक्षी सेलून, पेज एकेडमी, आरती ग्रुप, वीआइपी सिटी, अलाइट, पॉपुलर पेंट्स, बालाजी। रेडिया पार्टनर: ९५ एफएम तडक़ा, ऑनलाइन पार्टनर पत्रिका।
एसोसिएट स्पांसर : श्री शिवम्, मेंटल, ओम हॉस्पिटल, बीएसएनल, पार्थिवी।
को-स्पांसर : सागर टीएमटी, पॉवर्ड बाय रहेजा ग्रुप।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो