scriptकोरोना के चलते सादगी से मनाई जाएगी नवरात्रि, नियमों के पालन के साथ देवी मंदिरों में होगी पूजा | Navratri 2020 Celebration worship Devi temples with rules | Patrika News
रायपुर

कोरोना के चलते सादगी से मनाई जाएगी नवरात्रि, नियमों के पालन के साथ देवी मंदिरों में होगी पूजा

कोरोना संकट (Corona Virus) के साये के बीच शक्ति उपासना का पर्व मनेगा। घरों से लेकर देवी मंदिरों तक भक्तिमय माहौल तो रहेगा, लेकिन पाबंदियों के साथ माता की चौकी सज गई।

रायपुरOct 17, 2020 / 01:04 pm

Bhawna Chaudhary

navratri1.jpg

रायपुर . कोरोना संकट (Corona Virus) के साये के बीच शक्ति उपासना का पर्व मनेगा। घरों से लेकर देवी मंदिरों तक भक्तिमय माहौल तो रहेगा, लेकिन पाबंदियों के साथ माता की चौकी सज गई। मनोकामना ज्योत (Manokamna Jyot) कलश भी जगमग होंगे। परंतु भक्त जैसा पहले जैसा पूजा उत्सव नहीं मना पाएंगे। चढ़ावा परात में रखना होगा और पुजारी चरणामृत प्रसाद भी नहीं देंगे।

सख्त गाइडलाइन के पांच प्रमुख बिंदु

दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करना होगा

जगराता, डांडिया, रास गरबा, भोग-भंडारा नहीं होगा दुर्गा समितियों और देवी मंदिर समितियों की पूरी जिम्मेदारी होगी

भक्तों के संक्रमित होने पर इलाज का पूरा खर्चा उन्हें उठाना होगा

भक्त अभिषेक पूजन और आरती में शामिल नहीं हो पाएंगे

Home / Raipur / कोरोना के चलते सादगी से मनाई जाएगी नवरात्रि, नियमों के पालन के साथ देवी मंदिरों में होगी पूजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो